ICC ने जारी किया अगला फ्यूचर टूर प्रोग्राम, जानिए कैसा है भारत का कार्यक्रम
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज पुरुषों के अगले फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) की घोषणा की है। FTP के अगले चक्र (2023-2027) के अंतर्गत कुल 777 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे, जिसमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी-20 शामिल हैं। इन मैचों में ICC प्रतियोगिता समेत, द्विपक्षीय और त्रिकोणीय सीरीज के मैच भी शामिल हैं। बता दें पिछले चक्र के मुकाबले इस चक्र में मैचों की कुल संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। इस खबर पर नजर डालते हैं।
वनडे विश्व कप 2023 से पहले भारत कुल 27 वनडे खेलेगी
भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले 27 वनडे मैच खेलेगी, जिसकी शुरुआत जिम्बाब्वे दौरे के साथ हो जाएगी। भारत इस FTP कार्यक्रम के दौरान 18 अगस्त 2022 से लेकर फरवरी 2027 के बीच 44 टेस्ट, 63 वनडे और 76 टी-20 मैच खेलने वाली है। इस कार्यक्रम चक्र में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ पांच-पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब पांच टेस्ट खेले जाएंगे
FTP के अगले चक्र से भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में चार के बजाय पांच टेस्ट खेले जाएंगे। आखिरी बार दोनों देशों के बीच पांच मैचों की सीरीज 1991-92 में खेली गई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता था।
WTC के अगले दो चक्र के लिए भारतीय टीम का कार्यक्रम
FTP के अगले चार सालों के अंतर्गत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दो चक्र खेले जाएंगे। WTC 2023-25 के अंतर्गत भारतीय टीम, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश की मेजबानी करेगी जबकि ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलेगी। WTC 2025-27 के अंतर्गत भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी जबकि श्रीलंका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दौरे पर जाकर टेस्ट सीरीज खेलेगी।
वेस्टइंडीज सर्वाधिक वनडे जबकि इंग्लैंड सर्वाधिक टेस्ट खेलेगा
द्विपक्षीय टी-20 अंतरराष्ट्रीय की बात करें तो वेस्टइंडीज सबसे ज्यादा (73) मैच खेलेगा। इसके बाद भारत (61), अफगानिस्तान (57), बांग्लादेश (57), न्यूजीलैंड (57), पाकिस्तान (56), श्रीलंका (54), ऑस्ट्रेलिया (52), इंग्लैंड (51), आयरलैंड (48), जिम्बाब्वे (45), दक्षिण अफ्रीका (43) अन्य देश होंगे। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड सर्वाधिक (43) मैच खेलेगा। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया (40), भारत (38), बांग्लादेश (34), न्यूजीलैंड (32), दक्षिण अफ्रीका (28), पाकिस्तान (27), वेस्टइंडीज ( 26), श्रीलंका (25), अफगानिस्तान (21), जिम्बाब्वे (20) और आयरलैंड (12) होंगे।
सर्वाधिक द्विपक्षीय वनडे मैच खेलेगी बांग्लादेश
बांग्लादेश सबसे अधिक (59) द्विपक्षीय वनडे मैच भी खेलेगा। उसके बाद श्रीलंका (52), आयरलैंड (51), वेस्टइंडीज (48), पाकिस्तान (47), न्यूजीलैंड (46), अफगानिस्तान (45), इंग्लैंड (45), जिम्बाब्वे (44), ऑस्ट्रेलिया (43), भारत (42) और दक्षिण अफ्रीका (39) के रूप में अन्य देश हैं।