टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: रिजर्व डे के टिकट को कम दाम में बेचेगी ICC
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लगातार खराब मौसम के कारण प्रभावित हो रहा है। मैच का पहला दिन बारिश के कारण रद्द हो गया था और चौथे दिन का पहला सेशन भी समाप्त हो चुका है। लगातार हो रही बारिश के बीच चौथे दिन का खेल हो पाना मुश्किल लग रहा है। मैच के रिजर्व डे में जाने की स्थिति में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अब इस दिन के टिकट बिक्री का खुलासा कर दिया है।
कम दाम में बेचे जाएंगे फाइनल के टिकट
ICC के एक करीब सूत्र ने बताया है कि रिजर्व डे के टिकटों के दाम में कटौती की गई है। पहला दिन पूरी तरह खराब होने के बाद से ही मैच में रिजर्व डे आ गया था। पहले रिजर्व डे के टिकट तीन कैटेगिरी में थे जिसमें 150 (15,444 रुपये), 100 (10,296 रुपये) और 75 ग्रेट ब्रिटेन पौंड (7,772 रुपये) का दाम तय था। अब टिकट 100 (10,296 रुपये), 75 (7,772 रुपये) और 50 पौंड (5,148 रुपये) में बेचे जाएंगे।
टिकट के लिए इन लोगों को मिलेगी प्राथमिकता
रिजर्व डे के टिकट के लिए उन लोगों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास 18 जून का टिकट था और वे मैच नहीं देख पाए थे। इसके बाद 21 जून का टिकट रखने वाले लोगों को भी प्राथमिकता दी जाएगी क्योंकि आज भी मैच काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है। इसके अलावा यात्रा प्रतिबंध के कारण जो इंग्लिश नागरिक टिकट हासिल नहीं कर सके थे उन्हें भी टिकट दिया जाएगा।
इन लोगों को वापस किए जाएंगे टिकट के पैसे
मैच के लगातार प्रभावित होने के बाद अब ICC ने टिकट के पैसे वापस करने की प्रक्रिया भी घोषित कर दी है। टिकट लेने के बाद जिन लोगों को 15 ओवर भी देखने को नहीं मिले उनके पूरे पैसे वापस किए जाएंगे। जिन लोगों ने 15 से 30 ओवर तक मैच का लुत्फ लिया है उन्हें भी 50 प्रतिशत पैसे वापस कर दिए जाएंगे। पांचवें दिन के टिकट के दाम भी घटाए जा सकते हैं।
अब तक ऐसा रहा है मैच
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन 146/3 का स्कोर बनाया था, लेकिन तीसरे दिन वे 217 के स्कोर पर सिमट गए। अजिंक्या रहाणे (49) ने भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए तो वहीं काइल जेमिसन ने न्यूजीलैंड के लिए पांच विकेट झटके। जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 101/2 का स्कोर बनाया है। दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले डेवोन कोन्वे (54) आउट हुए थे।