
ICC ने सिडनी की पिच को 'संतोषजनक' रेटिंग दी, 3 दिन में समाप्त हुआ था टेस्ट
क्या है खबर?
हाल ही में सपन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
सीरीज का यह अंतिम टेस्ट मैच 3 दिन के भीतर ही समाप्त हो गया था।
अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सिडनी की इस पिच को 'संतोषजनक' रेटिंग दी है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रेटिंग
ICC ने बाकी 4 पिचों को 'बहुत अच्छी' रेटिंग दी
2023 में, ICC ने अपनी पिच रेटिंग प्रणाली में सुधार किया और इसे 6 श्रेणियों से घटाकर 4 कर दिया था।
अब पिच को बहुत अच्छी, संतोषजनक, असंतोषजनक और अनुपयुक्त के रूप में रेटिंग दी जाती है।
ICC ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरुआती 4 टेस्ट में खेली गई पिचों को 'बहुत अच्छी' रेटिंग दी है। बता दें कि सीरीज के शुरुआती 4 मैच क्रमशः पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन और मेलबर्न में खेले गए थे।
बयान
गावस्कर ने की थी सिडनी की पिच की आलोचना
पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने सिडनी की पिच की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि अगर भारत में मैच 3 दिन में खत्म हो जाता है तो बहुत बवाल देखने को मिलता है।
उन्होंने मैच के बाद कहा, "यह आदर्श टेस्ट मैच पिच नहीं है, जैसा आप चाहते हैं, क्योंकि आप चाहते हैं कि मैच चौथे और पांचवें दिन तक चले। अगर भारत में (एक दिन में) 15 विकेट गिरते, तो इस पर खूब बवाल मचता।"
बयान
CA ने इस तरह से दिया आलोचनाओं का जवाब
आलोचना के जवाब में CA के संचालक रोच ने कहा कि उनका बोर्ड ऐसी विकेट तैयार नहीं करता जो मेजबान टीम के अनुकूल हो या सीरीज में उनकी स्थिति के अनुकूल हो।
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य ऐसी पिचों को बनाने का होता है, जिसमें बल्ले और गेंद के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सके।
रोच ने यह भी कहा कि उनके सर्वश्रेष्ठ क्यूरेटर टेस्ट के लिए उपयोगी पिच तैयार करते हैं।
बयान
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पिचों की गुणवत्ता से खुश दिखा CA
रोच ने कहा, "हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए तैयार की गई पिचों की गुणवत्ता से खुश हैं और देश भर के क्यूरेटर और आयोजन स्थलों की कड़ी मेहनत के लिए आभारी हैं। हम ऐसी पिचों को प्रोत्साहित करते हैं जो उस स्थल की विशेषताओं को सामने लाती हैं और यह लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की विशेषता रही है। हमारा विश्वास है कि इसी वजय से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट इतना लोकप्रिय है।"