LOADING...
ICC रैंकिंग: वरुण चक्रवर्ती बने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज 
वरुण चक्रवर्ती अब दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

ICC रैंकिंग: वरुण चक्रवर्ती बने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज 

Sep 17, 2025
02:11 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी गेंदबाजों की ताजा टी-20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं। वह लगातार इस प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। एशिया कप 2025 में भी उनका प्रदर्शन अब तक कमाल का रहा है, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला। उन्होंने न्यूजीलैंड के जैकब डफी को पीछे छोड़ा है, जो अब दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

नंबर-1

वरुण के अलावा ये भारतीय बने नंबर एक गेंदबाज  

वरुण भारतीय टीम के सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर एक गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई ये कारनामा कर चुके हैं। 34 साल के वरुण के अभी 733 रेटिंग अंक हैं। वहीं, डफी के 717 रेटिंग अंक हैं। इस साल की शुरुआत में वरुण ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिए थे। इसके अलावा एशिया कप 2025 के पहले 2 मैच में उन्होंने 1/4 और 1/24 के आंकड़े दर्ज किए हैं।

फायदा

कुलदीप यादव को भी हुआ बड़ा फायदा 

एशिया कप 2025 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे कुलदीप यादव को भी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने 16 स्थानों की छलांग लगाई है और अब 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कुलदीप ने 2 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं। अक्षर पटेल 1 स्थान के फायदे के साथ 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अर्शदीप सिंह को 5 स्थान का घाटा हुआ है और वह अब गेंदबाजों की रैंकिंग में 14वें स्थान पर आ गए हैं।

बल्लेबाज

बल्लेबाजों की रैंकिंग में इन्हें हुआ फायदा 

बल्लेबाजों की रैंकिंग में अभिषेक शर्मा 884 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर हैं। फिलिप सॉल्ट और जोस बटलर को 1-1 स्थान का फायदा हुआ है। सॉल्ट 838 रेटिंग अंक के साथ दूसरे और बटलर 784 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। तिलक वर्मा को 2 स्थान का घाटा हुआ है। वह अब 792 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। सूर्युकमार यादव 1 पायदान के घाटे के साथ 7वें स्थान पर हैं।

आंकड़े

ऐसा रहा है वरुण का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर 

वरुण ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2021 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 20 मुकाबले खेले हैं और इसकी 20 पारियों में 14.54 की शानदार औसत के साथ 35 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनकी इकॉनमी रेट 6.83 की रही है। वरुण ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/17 का रहा है।