LOADING...
ICC रैंकिंग: ये भारतीय खिलाड़ी टी-20 में बने हैं नंबर-1 गेंदबाज 
चक्रवर्ती बने टी-20 में नंबर-1 रैंकिंग वाले गेंदबाज (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

ICC रैंकिंग: ये भारतीय खिलाड़ी टी-20 में बने हैं नंबर-1 गेंदबाज 

Sep 17, 2025
03:05 pm

क्या है खबर?

जब कोई गेंदबाज किसी भी प्रारूप में निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन करता है तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी की जाने वाली रैंकिंग में शीर्ष गेंदबाजों में शुमार होता है। अब तक चुनिंदा भारतीय गेंदबाजों ने टी-20 प्रारूप में शीर्ष रैंक हासिल की है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी ये उपलब्धि अपने नाम की है। इस बीच उन भारतीय गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने टी-20 में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

#1 

जसप्रीत बुमराह 

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी-20 में शीर्ष रैंक वाले भारतीय गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया था। उन्होंने अक्टूबर 2017 में 729 रेटिंग अंकों के साथ ये मुकाम हासिल किया था। बुमराह ने तब पाकिस्तान के इमाद वसीम को पीछे छोड़ा था। बता दें कि बुमराह के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक 783 रहे, जो उन्होंने 2017 में ही प्राप्त किए थे। वह फिलहाल शीर्ष-30 गेंदबाजों में भी शामिल नहीं हैं।

जानकारी

बुमराह के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड 

बुमराह टी-20 के अलावा टेस्ट और वनडे में भी शीर्ष रैंक वाले गेंदबाज रह चुके हैं। दिलचस्प रूप से बुमराह इकलौते ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने कभी न कभी तीनों प्रारूपों में शीर्ष स्थान (गेंदबाजी में) हासिल किया है।

#2 

रवि बिश्नोई 

भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई दिसंबर 2023 में शीर्ष रैंक वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने तब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में 9 विकेट लिए थे, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला था। बिश्नोई के तब 699 रेटिंग अंक हो गए थे और उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान को पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया था। टी-20 रैंकिंग में उनके सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक 707 रहे हैं।

#3 

वरुण चक्रवर्ती 

ICC द्वारा जारी रैंकिंग में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 733 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के जैकब डफी को पीछे छोड़ा है, जो अब दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इस साल की शुरुआत में वरुण ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिया था। इसके अलावा एशिया कप 2025 के अपने पहले 2 मैच में उन्होंने 1/4 और 1/24 के आंकड़े दर्ज किए थे।