ICC रैंकिंग: शुभमन गिल वनडे में दूसरे स्थान पर पहुंचे, शीर्ष-10 में 4 भारतीय बल्लेबाज शामिल
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों को फायदा हुआ है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
अपनी फॉर्म तलाश रहे विराट कोहली को 2 पायदान का नुकसान हुआ है।
दिलचस्प रूप से भारत के 4 बल्लेबाज शीर्ष-10 में शामिल हैं।
आइए रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।
गिल
शीर्ष पर मौजूद बाबर के करीब पहुंचे गिल
कटक में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे गिल ने अपने वनडे करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया था।
वह 52 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया और भारतीय टीम ने मैच अपने नाम किया था।
ताजा रैंकिंग में गिल के अब 781 रेटिंग अंक हो गए हैं। वह शीर्ष पर काबिज पाकिस्तान के बाबर आजम (786) के बेहद करीब आ गए हैं।
शीर्ष-10
शीर्ष-10 में शामिल हैं ये 4 भारतीय बल्लेबाज
कटक वनडे में शतकीय पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल 773 रेटिंग अंको के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
पिछले वनडे में सिर्फ 5 रन बनाने वाले कोहली को 2 पायदान का नुकसान हुआ है। वह अब खिसककर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।
श्रेयस अय्यर को एक पायदान का फायदा हुआ है और वह अब 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऐसे में गिल, रोहित, कोहली और अय्यर शीर्ष-10 में शामिल भारतीय बल्लेबाज हैं।
गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों को हुआ नुकसान
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम में नहीं चुने गए मोहम्मद सिराज को 4 पायदान का नुकसान हुआ है। वह अब 630 रेटिंग अंको के साथ 10वें स्थान पर खिसक गए हैं।
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी 3 पायदान के नुकसान के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
सिराज और कुलदीप शीर्ष-10 में शामिल भारतीय गेंदबाज हैं।
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान शीर्ष पर मौजूद हैं।
जानकारी
10वें रैंक के ऑलराउंडर हैं रविंद्र जडेजा
भारत के प्रमुख खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की सूची में 10वें स्थान पर हैं। उनके 221 रेटिंग अंक हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी शीर्ष पर मौजूद ऑलराउंडर हैं।