ICC रैंकिंग: ऋषभ पंत टेस्ट में छठे नंबर के बल्लेबाज बने, विराट कोहली को पीछे छोड़ा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को फायदा हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पंत अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा है। पंत अब दूसरे सबसे बेहतर रैंक वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। चौथे स्थान पर मौजूद यशस्वी जायसवाल उनसे आगे हैं। आइए रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।
इस समय सबसे बेहतर टेस्ट रैंकिंग वाले विकेटकीपर हैं पंत
पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में क्रमशः 20 और 99 रन के स्कोर किए थे। 3 पायदान के फायदे के साथ उनके अब 745 रेटिंग अंक हो गए हैं। जायसवाल 780 रेटिंग अंको के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं। कोहली (720) एक पायदान के नुकसान के साथ अब आठवें स्थान पर खिसक गए हैं। इंग्लैंड के जो रूट (917) शीर्ष पर बरकरार हैं। उनके बाद केन विलियमसन (821) और हैरी ब्रूक (803) हैं।
रचिन रविंद्र ने लगाई बड़ी छलांग
रचिन रविंद्र ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में क्रमशः 134 और नाबाद 39 रन के स्कोर किए थे। उन्होंने 36 पायदान की बड़ी छलांग लगाते हुए 18वां स्थान प्राप्त किया है। यह उनकी अब तक तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 12 पायदान की बढ़त के साथ अब 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में 91 और 17 रन के स्कोर किए थे।
गिल और रोहित को हुआ नुकसान
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में नुकसान हुआ है। रोहित ने पहले टेस्ट में 2 और 52 रन के स्कोर किए थे। वह 2 पायदान के नुकसान के साथ संयुक्त रूप से 15वें स्थान पर मौजूद हैं। चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाने वाले गिल अब संयुक्त रूप से 19वें स्थान पर हैं। उन्होंने 4 स्थानों का नुकसान हुआ है।
गेंदबाजी में मैट हेनरी को हुआ फायदा
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी 2 पायदान के फायदे के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अब 751 रेटिंग अंक हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में कुल 8 विकेट (5/15 और 3/102) लिए थे। कुलदीप यादव एक पायदान के फायदे के साथ संयुक्त रूप से 15वें स्थान पर हैं। भारत के जसप्रीत बुमराह पहले और रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।