ICC रैंकिंग: रोहित शर्मा को पछाड़कर फिर आगे निकले विराट कोहली, गिल नंबर-1 की ओर अग्रसर
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा वनडे रैंकिंग्स जारी की। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार मिला है। कोहली वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में फिर से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। पिछली ICC वनडे रैंकिंग में ऐसा पहली बार हुआ था जब रोहित शर्मा कोहली से आगे निकले थे। अब फिर से कोहली उनसे आगे निकल गए हैं। आइए अन्य खिलाड़ियों की स्थिति के बारे में जानते हैं।
शीर्ष-10 में 3 भारतीयों को ने बनाई जगह
कोहली को वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 3 स्थान का फायदा हुआ है। ताजा रैंकिंग में कोहली (747 रेटिंग अंक) 8वें से सीधे छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित की बात करें तो वह 8वें नंबर पर आ गए हैं। उनके 725 रेटिंग अंक हैं। शीर्ष-10 में इन दोनों के अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल सबसे बढ़िया रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। गिल अभी 823 रेटिंग अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
बाबर आजम पहले नंबर पर बरकरार, गिल से मिल रही चुनौती
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (829) रैंकिंग में पूर्व की भांति मजबूती से पहले नंबर पर जमे हुए हैं। हालांकि, उनके रेटिंग अंकों में गिरावट हुई और अब उनकी नंबर-1 की कुर्सी भी खतरे में है। अब उनके और गिल के बीच केवल 6 अंकों का फासला है। क्विंटन डिकॉक (769) अपने दमदार प्रदर्शन के चलते रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। चौथे पर भी दक्षिण अफ्रीका के ही हेनरिक क्लासेन हैं। डेविड वार्नर 5वें नंबर पर हैं।
वनडे गेंदबाजी में शीर्ष पर कायम हैं हेजलवुड
वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया जोश हेजलवुड (670) ने लंबे वक्त से अपना पहले स्थान पर दबदबा कायम रखा है। भारतीय स्टार मोहम्मद सिराज (668) दूसरे नंबर पर बने हुए हैं और वह हेजलवुड से केवल 2 अंक ही पीछे हैं। तीसरे स्थान पर केशव महाराज (656) आ गए हैं और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 5वें नंबर पर हैं। भारतीयों में कुलदीप यादव अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 9वें नंबर पर हैं। जसप्रीत बुमराह 13वें नंबर पर हैं।
ऑलराउंडर्स में हार्दिक पांड्या अकेले भारतीय
वनडे ऑलराउंडर्स रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले नंबर पर जमे हुए हैं। उनके 324 रेटिंग अंक हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (301) सूची में दूसरे नंबर पर हैं। जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (287) तीसरे नंबर पर हैं। राशिद ने चौथे नंबर पर कब्जा बरकरार रखा है। शीर्ष 10 ऑलराउंडर्स में हार्दिक पांड्या अकेले भारतीय हैं। पांड्या 9वें नंबर पर 219 रेटिंग अंकों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं।