
ICC रैंकिंग: स्मृति मंधाना वनडे में बनी नंबर-1 बल्लेबाज
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वनडे प्रारूप में बल्लेबाजी रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया था। रैंकिंग में अब उनके 735 रेटिंग अंक हो गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही थी मंधाना की पारी
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मंधाना ने अपने वनडे करियर का 32वां अर्धशतक लगाया था। वह 63 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुई थी। अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए थे। उनके अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज शीर्ष-10 में शामिल नहीं है। मंधाना के बाद हरमनप्रीत कौर 630 रेटिंग अंको के साथ 12वें स्थान पर मौजूद है। उन्हें 1 पायदान का नुकसान हुआ है।
अन्य खिलाड़ी
इन भारतीय बल्लेबाजों को भी हुआ फायदा
मंधाना के अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाजों को भी फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 25 रनों की पारी खेलने वाली रिचा घोष 36वें स्थान पर पहुंच गई है। सलामी बल्लेबाज प्रतीक रावल 96 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद 4 पायदान ऊपर चढ़कर 42वें स्थान पर पहुंच गई हैं। हरलीन देओल ने 57 गेंदों पर 54 रनों की उम्दा पारी खेली थी। वह अब 5 पायदान के फायदे के साथ 43वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
गेंदबाजी
गेंदबाजी रैंकिंग में स्नेह राणा 16वें स्थान पर पहुंची
गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ और अलाना किंग क्रमशः चौथे और 5वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थान है। सदरलैंड भी मैच में एक-एक विकेट लेने के बाद 2 पायदान ऊपर चढ़कर 21वें स्थान पर पहुंच गई हैं। भारत की स्नेह राणा ने गेंदबाजी रैंकिंग में 5 स्थान की छलांग लगाकर 16वें स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे में सिर्फ 1 विकेट लिया था।
ऑस्ट्रेलिया
इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को हुआ फायदा
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 8 विकेट से जीत का उनके खिलाड़ियों की रैंकिंग पर बड़ा असर पड़ा है। बेथ मूनी की 74 गेंदों पर 77 रनों की नाबाद पारी ने उन्हें 3 पायदान ऊपर चढ़कर 5वें स्थान पर पहुंचा दिया है। एनाबेल सदरलैंड भी नाबाद 54 रनों की पारी के बाद 4 पायदान ऊपर चढ़कर संयुक्त 25वें स्थान पर पहुंच गई हैं। लिचफील्ड ने 13 पायदान की प्रभावशाली बढ़त के बाद संयुक्त रूप से 25वां स्थान हासिल किया।