ICC रैंकिंग: शुभमन गिल बने वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज, बाबर आजम को पछाड़ा
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों को गजब फायदा हुआ है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल अब दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़ा है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे में तीसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली छठे स्थान पर और श्रेयस अय्यर 9वें स्थान पर बने हुए हैं।
प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ खूब चला था गिल का बल्ला
गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3 पारियों में 86.33 की औसत से 259 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन था।
रोहित के बल्ले से 3 मैच में 40.66 की औसत से 122 रन निकले थे।
श्रेयस ने 3 पारियों में 60.33 की औसत और 2 अर्धशतक की मदद से 181 रन बनाए थे। कोहली ने 2 मैच खेले थे और 57 रन बनाए थे।
फायदा
इन बल्लेबाजों को भी हुआ फायदा
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के हेनरिक क्लासेन को 1 पायदान का फायदा हुआ है। वह वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
उनके अलावा डेरिल मिचेल को 2 पायदान का फायदा पहुंचा है। वह अभी रैंकिंग में 5वें स्थान पर हैं।
श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 8 पायदान की छलांग लगाई है और 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी
महेश तीक्षाना बने वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज
श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज महेश तीक्षाना 680 रेटिंग अंक के साथ दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान को पछाड़ा है।
भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को एक पायदान का फायदा हुआ है। वह चौथे स्थान पर आ गए हैं।
कीवी टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने 5 पायदान की छलांग लगाई है और वह गेंदबाजों की रैंकिंग में 5वें स्थान पर हैं।
करियर
गिल के वनडे करियर पर एक नजर
वनडे क्रिकेट में गिल ने 50 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 50 पारियों में 60.16 की औसत से 2,587 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 7 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रन रहा है।
गिल ने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं। उनके बल्ले से 10 मैच की 10 पारियों में 84.28 की औसत से 590 रन निकले हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रन रहा है।