Page Loader
ICC रैंकिंग: ऋषभ पंत 9वें स्थान पर पहुंचे, इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा 
ऋषभ पंत ने आखिरी टेस्ट में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी

ICC रैंकिंग: ऋषभ पंत 9वें स्थान पर पहुंचे, इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा 

Jan 08, 2025
02:10 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बड़ा फायदा पहुंचा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले पंत 3 पायदान की छलांग लगाते हुए 739 रेटिंग अंक के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा को भी 3 पायदान फायदा हुआ है और वह रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

कमाल

स्कॉट बोलैंड ने कर दिया कमाल 

सिडनी टेस्ट में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने स्कॉट बोलैंड ने 29 पायदान की छलांग लगाते हुए 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रविंद्र जडेजा को 1 पायदान का फायदा हुआ है और वह 9वें स्थान पर हैं। पैट कमिंस 2 पायदान ऊपर चढ़े हैं और दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कगिसो रबाडा 1 पायदान के फायदे के साथ अभी तीसरे स्थान पर हैं। जसप्रीत बुमराह 908 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं।

फायदा

इन खिलाड़ियों को भी हुआ है फायदा 

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार दोहरा शतक जड़ने वाले रयान रिकेल्टन को 48 पायदान का फायदा हुआ है और वह फिलहाल बल्लेबाजों की रैंकिंग में 55वें स्थान पर हैं। काइल वेर्रेने ने भी आखिरी टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी। वह 25वें स्थान पर हैं। बाबर आजम 12वें स्थान पर और कप्तान शान मसूद शतकीय पारी खेलने के बाद 45वें स्थान पर आ गए हैं। मार्को यानसन ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

टी-20

टी-20 और वनडे क्रिकेट में इन खिलाड़ियों को हुआ फायदा 

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले रहमत शाह 26वें पायदान पर आ गए हैं। राशिद खान ने दोनों पारियों को मिलाकर 11 विकेट झटके थे। वह अभी 54वें स्थान पर हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले कुसल परेरा को 26 पायदान का फायदा हुआ है और वह 10वें स्थान पर आ गए हैं। पहले वनडे में 4 विकेट हॉल लेने वाले मैट हेनरी 12वें स्थान पर पहुंचे हैं।

रैंकिग

यशस्वी जायसवाल को छोड़ भारतीय बल्लेबाज साबित हुए फिसड्डी 

टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर बने हुए हैं। इसके अलावा शुभमन गिल को 3 पायदान का घाटा हुआ है और वह 23वें स्थान पर पहुंचे हैं। विराट कोहली 3 पायदान निचे गए हैं और अभी 27वें स्थान पर हैं। रोहित शर्मा को भी 2 पायदान का घाटा हुआ है और वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में 42वें स्थान पर हैं। केएल राहुल 11 स्थान निचे गिरे हैं और अभी 52वें स्थान पर हैं।