ICC रैंकिंग: फिल सॉल्ट ने टी-20 में लगाई बड़ी छलांग, सूर्यकुमार यादव शीर्ष पर बरकरार
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फिल सॉल्ट को फायदा पहुंचा है। उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विरुद्ध समाप्त हुई टी-20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसके चलते वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है। आइए ताजा रैंकिंग में हुए बदलाव पर एक नजर डालते हैं।
साल्ट ने लगाई 18 पायदान की बड़ी छलांग
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज सॉल्ट ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध आखिरी 2 टी-20 मैचों में 38 और 119 के स्कोर किए थे। उन्होंने 18 पायदान की बड़ी छलांग लगाई है और अपने करियर के सर्वोच्च रेटिंग अंक (802) प्राप्त किए हैं। तीसरे स्थान पर खिसकने वाले रिजवान (787) उनसे 15 रेटिंग अंक पीछे हैं। वह इस समय टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। भारत के सूर्यकुमार यादव शीर्ष पर बरकरार हैं। उनके 887 रेटिंग अंक हैं।
लियाम लिविंगस्टोन को भी पहुंचा फायदा
इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को भी बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा पहुंचा है। उन्होंने अपने पिछले 2 मैचों में 28 और नाबाद 54 रन की पारी खेली थी। वह अब 27 पायदान ऊपर चढ़कर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। लिविंगस्टोन को ऑलराउंडर की रैंकिंग में भी फायदा पहुंचा है। वह 4 पायदान ऊपर 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर की सूची में उनके 175 रेटिंग अंक हो गए हैं।
इन गेंदबाजों को हुआ फायदा
बाएं हाथ के स्पिनर अकील होसेन ने अपने आखिरी टी-20 मैच में 20 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे। उन्होंने श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा (679) और महीश तीक्षाणा (677) को पीछे छोड़ते हुए चौथा स्थान हासिल किया है। गुडाकेश मोती ने अपने पिछले टी-20 में 3 विकेट लिए थे। उन्होंने अब 75 स्थानों की छलांग लगाई। इंग्लैंड के रीस टॉपले ने 13 स्थान की छलांग के साथ 10वां स्थान हासिल किया।
टी-20 में ये हैं शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज
इंग्लैंड के आदिल राशिद शीर्ष रैंक वाले गेंदबाज बने हुए हैं। उनके 726 रेटिंग अंक हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान 692 रेटिंग अंको के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। तीसरे स्थान पर भारत के युवा लेग ब्रेक गेंदबाज रवि बिश्नोई मौजूद हैं, जिनके 685 रेटिंग अंक हैं। उनके अलावा कोई अन्य भारतीय गेंदबाज शीर्ष 10 में नहीं हैं। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी 7वें स्थान पर मौजूद हैं।