LOADING...
ICC रैंकिंग: मोहम्मद सिराज ने हासिल की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंक, यशस्वी जायसवाल को भी हुआ फायदा
सिराज ने हासिल की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंक (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

ICC रैंकिंग: मोहम्मद सिराज ने हासिल की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंक, यशस्वी जायसवाल को भी हुआ फायदा

Aug 06, 2025
01:53 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को फायदा पहुंचा है। जायसवाल बल्लेबाजों की रैंकिंग में फिलहाल 5वें पायदान पर पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजों में सिराज बड़ी छलांग लगाते हुए 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि यह सिराज की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

सिराज 

सिराज ने हासिल की सर्वश्रेष्ठ रैंक 

सिराज के अब 674 रेटिंग अंक हो गए हैं और वह 12 स्थानों की बड़ी छलांग होते हुए 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने हाल ही में सम्पन्न हुए ओवल टेस्ट में कुल 9 विकेट लिए और टीम को उल्लेखनीय जीत दिलाई। सिराज ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में 5 मैचों की 9 पारियों में 32.43 की औसत के साथ सर्वाधिक 23 विकेट लिए। उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए।

जानकारी

प्रसिद्ध कृष्णा ने लगाई बड़ी छलांग 

भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 25 स्थानों की छलांग लगाई है और वह 368 रेटिंग अंको के साथ 59वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ओवल टेस्ट में कुल 8 विकेट (4/62 और 4/126) लिए थे।

जायसवाल 

यशस्वी जायसवाल 5वें पायदान पर पहुंचे 

जायसवाल के अब 792 रेटिंग अंक हो गए हैं। वह 3 स्थानों के फायदे के साथ 5वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वह फिलहाल भारत के शीर्ष रैंक वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने ओवल टेस्ट में शतक जड़ा था। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 41.10 की औसत के साथ 10 पारियों में 411 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 2 शतक भी लगाए। उनके बाद ऋषभ पंत 768 अंक के साथ 8वें स्थान पर खिसक गए हैं।

इंग्लैंड 

इंग्लैंड के इन गेंदबाजों को हुआ फायदा 

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और जोश टंग ने भी ओवल टेस्ट में 8-8 विकेट लेकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। एटकिंसन पहली बार शीर्ष 10 में शामिल हुए हैं। वह अब 766 रेटिंग अंको के साथ संयुक्त रूप से 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं, टंग 14 स्थान ऊपर चढ़कर 46वें पायदान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर बरकरार हैं।