ICC रैंकिंग: क्रैग ब्रैथवेट ने मारी 5 स्थान की छलांग, रोहित शर्मा 10वें नंबर पर बरकरार
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में क्रैग ब्रैथवेट को 5 स्थान का फायदा हुआ है। वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रैथवेट 35वें से 30वें स्थान पर आ गए हैं। उनके 607 रेटिंग अंक हो गए हैं। इसी तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आइए रैंकिंग में अन्य खिलाड़ियों की ताजा स्थिति जानते हैं।
रोहित 10वें और कोहली 14वें नंबर पर बरकरार
रोहित पूर्व की भांति 10वें नंबर पर बने हुए हैं। हालांकि, उनके रेटिंग अंक (759) 9वें नंबर पर काबिज श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के बराबर हो गए हैं। इसी प्रकार कोहली 733 रेटिंग अंकों के साथ 14वें नंबर पर बने हुए हैं। हैरी ब्रूक एक स्थान ऊपर चढ़कर 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। चोट के कारण पिछले साल दिसंबर से बाहर चल रहे ऋषभ पंत एक पायदान नीचे खिसककर 12वें नंबर पर आ गए हैं।
सऊद शकील ने हासिल की टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, जायसवाल को 11 स्थान का फायदा
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार शतक जमाने वाले सऊद शकील को रैंकिंग में अच्छा खासा फायदा हुआ है। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज 12 स्थान की बढ़त के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गया है। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। ऑलराउंडर आगा सलमान 17 पायदान ऊपर चढ़कर बल्लेबाजों की रैंकिंग में 58वें स्थान पर पहुंच गए हैं। यशस्वी जायसवाल 11 स्थान ऊपर चढ़कर 63वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 466 रेटिंग अंक हैं।
5 स्थान ऊपर चढ़े मोहम्मद सिराज, शीर्ष पर अश्विन बरकरार
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 5 विकेट लेने का रैंकिंग में फायदा मिला है। वह 38वें से 33वें नंबर पर पहुंच गए हैं। भारतीयों में रविचंद्रन अश्विन ने शीर्ष स्थान पर कब्जा बरकरार रखा है। उनके 879 रेटिंग अंक हैं। रविंद्र जडेजा (782) एक पायदान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के मार्क वुड तीन स्थान ऊपर चढ़कर 23वें और क्रिस वोक्स पांच स्थान ऊपर 31वें स्थान पर पहुंचे हैं।
ऑलराउंडर्स में जडेजा पहले तो अश्विन दूसरे पर बरकरार
टेस्ट ऑलराउंडर्स रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत के जडेजा 455 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर बने हुए है। अश्विन इस सूची में 370 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन (332) तीसरे नंबर पर जमे हुए हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ऑलराउंडर्स की सूची में चौथे स्थान पर हैं। इसी तरह अक्षर पटेल 5वें स्थान पर मौजूद हैं।