ICC रैंकिंग: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग वाले भारतीय गेंदबाज बने
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज जसप्रीत बुमराह को फायदा पहुंचा है।
पहले से ही टेस्ट प्रारूप में शीर्ष स्थान पर मौजूद बुमराह ने अपनी स्थिति और मजबूत की है।
बुमराह के अब 907 रेटिंग अंक हो गए हैं और वह भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
उन्होंने रविचंद्रन अश्विन का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है।
रिकॉर्ड
बुमराह ने अश्विन का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा
बुमराह से पहले अश्विन ने दिसंबर 2016 में 904 रेटिंग अंक प्राप्त किए थे।
दिलचस्प रूप से बुमराह अब सर्वकालिक सूची में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के डेरेक अंडरवुड के साथ संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज पिछले कुछ समय से निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 9 विकेट (4/99 और 5/57) चटकाए थे।
जायसवाल
चौथे स्थान पर पहुंचे जायसवाल
बल्लेबाजों की रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को एक पायदान का फायदा हुआ है और वह अब 854 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
उनके अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज शीर्ष-10 में मौजूद नहीं हैं।
जायसवाल ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 82 और 84 रन के स्कोर किए थे।
इंग्लैंड के जो रूट 895 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष बल्लेबाज हैं। रूट के बाद हैरी ब्रूक दूसरे और केन विलियमसन तीसरे स्थान पर है।
बल्लेबाज
कोहली और रोहित को हुआ नुकसान
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में विराट कोहली ने 36 और 5 रन के स्कोर किए थे। खराब फॉर्म में चल रहे कोहली अब 3 पायदान के नुकसान के साथ 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
रोहित शर्मा पिछले टेस्ट की दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। उन्होंने 3 और 9 रन के स्कोर किए थे।
बेहद निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे रोहित अब 5 पायदान खिसककर 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
रिकॉर्ड
हरभजन को पीछे छोड़ने का होगा मौका
बुमराह इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हिस्सा ले रहे हैं। इस सीरीज के शुरुआती 4 टेस्ट में उन्होंने 12.83 की औसत के साथ 30 विकेट चटकाए हैं।
उनके पास सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
वह 3 विकेट लेते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। बता दें कि हरभजन सिंह ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 32 विकेट लिए थे।