ICC रैंकिंग: दीप्ति शर्मा टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दीप्ति शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी महिलाओं की गेंदबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। बता दें, दीप्ति इस समय दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। आइए ICC रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।
दीप्ति दूसरे स्थान पर पहुंची
दीप्ति के अब 737 रेटिंग अंक हो गए हैं। उन्होंने मौजूदा त्रिकोणीय सीरीज में 8.75 की औसत से 12 विकेट ले लिए हैं। दीप्ति के अलावा रेणुका सिंह ठाकुर टॉप-10 में अन्य भारतीय हैं। वह सातवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन शीर्ष रैंकिंग वाली गेंदबाज हैं। उनके 763 रेटिंग अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
वोल्वार्ड्ट ने लगाई बड़ी छलांग
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ की बल्लेबाज ताहलिया मैकग्राथ ने बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपना स्थान मजबूती से बरकरार रखा है। उनके बाद बेथ मूनी दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम की लॉरा वोल्वार्ड्ट को चार स्थान का फायदा पहुंचा है और वह नौवें स्थान पर पहुंच गई है। वोल्वार्ड्ट की साथी ताज़मिन ब्रिट्स 10 पायदान की छलांग लगाकर 18वें स्थान पर पहुंच गई है।
स्मृति और शफाली टॉप-10 में बरकरार
स्मृति मंधाना शीर्ष रैंकिंग वाली भारतीय महिला बल्लेबाज हैं। वह 731 रेटिंग अंको के साथ तीसरे स्थान पर है। उनके अलावा टॉप-10 रैंकिंग में शफाली वर्मा अन्य भारतीय है। वह 629 रेटिंग अंको के साथ आठवें स्थान पर हैं। बता दें शफाली अब तक अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रही थी और उनके नेतृत्व में टीम ने विश्व कप अपने नाम किया था।
दीप्ति है दूसरे स्थान पर मौजूद
ऑलराउंडरों की सूची में टॉप-10 के अंदर एकमात्र बदलाव देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज एलिसे पेरी ने 10वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर इस सूची में 424 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं। भारत की दीप्ति दूसरे स्थान पर मौजूद है। उनके 401 है। दीप्ति के अलावा कोई अन्य भारतीय ऑलराउंडर टॉप-10 में नहीं है।