ICC रैंकिंग: 39 साल के मोहम्मद नबी वनडे क्रिकेट में बने नंबर-1 ऑलराउंडर
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद नबी वनडे क्रिकेट में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। 39 साल के इस खिलाड़ी ने शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ा है। शाकिब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। नबी के 314 अंक हैं और शाकिब के 310 अंक हैं। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे में नबी ने 136 रन की शानदार पारी खेली थी और 1 विकेट भी लिए थे।
वनडे क्रिकेट में ऐसा रहा है नबी का प्रदर्शन
नबी ने अब तक अफगानिस्तान के लिए 158 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 139 पारियों में उन्होंने 26.97 की औसत से 3,345 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 136 रन रहा है। वह 15 बार नाबाद भी रहे हैं। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 158 मैच में 32.58 की औसत से 163 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/30 का रहा है।
नबी ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
39 साल 1 महीने की उम्र में नबी वनडे ऑलराउंडर की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। इसी के साथ वह किसी भी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान (38 साल 8 महीने, साल 2015) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दूसरी तरफ शाकिब 1,739 दिनों तक वनडे क्रिकेट में नंबर-1 ऑलराउंडर बने हुए थे। नबी ने उन्हें भी हटा दिया है।
इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा
वनिंदु हसरंगा को 14 स्थान का फायदा हुआ है। वह अब गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में 26वें पायदान पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में 97 रन की पारी खेलने वाले चरिथ असलंका 15वें पायदान पर हैं। सीरीज में दोहरा शतक लगाने वाले पथुम निसांका 18वें पायदान पर आ गए हैं। एडम जैम्पा को टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 5 स्थान का फायदा हुआ है। वह 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
पहले वनडे में नबी ने खेली थी शानदार पारी
श्रीलंका ने अफगान टीम को पहले वनडे में 382 रन का लक्ष्य दिया था। 55 रन के कुल टीम स्कोर पर 5वां विकेट गिरने पर नबी बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने पहले आराम से बल्लेबाजी की उसके बाद बड़े-बड़े शॉट लगाए। वह 130 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 136 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अजमतुल्लाह उमरजई (149*) के साथ छठे विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी निभाई थी।