लंका प्रीमियर लीग में फिक्सिंग का साया, ICC करेगी जांच- रिपोर्ट्स
क्या है खबर?
लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत 26 नवंबर से होनी है। इससे पहले ही लीग में फिक्सिंग की खबरें सामने आने लगी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक राष्ट्रीय स्तर के पूर्व खिलाड़ी ने लीग में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों से सम्पर्क किया है। अब इस मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की एंटी करप्शन यूनिट (ACU) ने जांच शुरू कर दी है।
ICC ने जांच के दौरान किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स
फिक्सिंग का आरोपी इस समय विदेश में है- रिपोर्ट्स
अलावा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट ने भी इस पर टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, इस मसले पर नेशनल बोर्ड और स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री से भी बात की जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी, जिस पर कथित तौर पर फिक्सिंग के आरोप लगे हैं, इस समय विदेश में है। इससे पहले भी उस पर आरोप लगाया गया था, लेकिन बाद में ICC द्वारा फिक्सिंग के आरोप सिद्ध नहीं हुए।
जानकारी
मैच फिक्सिंग के आरोप में नुवान जोयसा को पाया गया था दोषी
पिछले हफ्ते श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर नुवान जोयसा को दो साल की जांच के बाद मैच फिक्सिंग से संबंधित तीन अपराधों का दोषी पाया गया था। नुवान ने फैसले के खिलाफ अपील करने की बात कही है।
LPL
लीग से कई बड़े खिलाड़ियों ने नाम लिया था वापस
LPL के शुरू होने से पहले ही कई बड़े खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। क्रिस गेल, लियाम प्लंकेट और लसिथ मलिंगा जैसे बड़े नामों ने इस लीग से हटने का फैसला किया था।
दूसरी तरफ भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी से LPL को फायदा पहुंचेगा। सुदीप त्यागी दंबुला वाइकिंग्स टीम से खेलेंगे, वहीं इरफान पठान और मुनाफ पटेल कैंडी टस्कर्स की टीम में हैं। मनप्रीत सिंह गोनी और मनविंदर बिस्ला कोलंबो किंग्स की तरफ से खेलेंगे।
कार्यक्रम
लंका प्रीमियर लीग का कार्यक्रम
लंका प्रीमियर लीग 26 नवंबर से 16 दिसंबर तक खेली जाएगी, जिसके सभी मैच हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (MRICS) में होने हैं।
इस लीग में कोलम्बो, कैंडी, गॉल, दांबुला और जाफना के नाम की पांच टीमें हिस्सा लेंगी, जो खिताब के लिए 23 मैचों में आपस में भिड़ेंगी।
आपको बता दें कि इस लीग का पहला मुकाबला कैंडी टस्कर्स और कोलम्बो किंग्स के बीच खेला जाना है।