ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: फरवरी के लिए यशस्वी जायसवाल सहित ये खिलाड़ी हुए नामांकित
भारतीय क्रिकेट टीम की युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल को इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने फरवरी महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार के लिए नामांकित किया है। उनके अलावा श्रीलंका क्रिकेट टीम के पथुम निसांका और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के केन विलियमसन भी इस सम्मान के लिए नामित होने वाले अन्य पुरुष खिलाड़ी हैं। बता दें कि इन तीनों खिलाड़ियों ने पिछले महीने कमाल का प्रदर्शन किया था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
यशस्वी के आंकड़ों पर एक नजर
यशस्वी ने फरवरी में कई रिकॉर्ड बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में एक टेस्ट पारी के दौरान सर्वाधिक छक्के (12) के टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी की। 22 साल और 49 दिन की उम्र में उन्होंने लगातार 2 दोहरे शतक लगाए। वह डॉन ब्रैडमैन और विनोद कांबली के बाद टेस्ट में 2 दोहरे शतक बनाने वाले दुनिया के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने। फरवरी में उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में 20 छक्कों सहित 112 की औसत से 560 रन बनाए।
फरवरी में विलियमसन की बल्लेबाजी ने मचाया तहलका
विलियमसन दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड की पहली टेस्ट सीरीज जीत में कमाल के फॉर्म में थे। पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में इस बल्लेबाज ने शतक जड़े थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच की चौथी पारी में भी 133 रन की कमाल की पारी खेली। विलियमसन ने शतकों के मामले इंग्लैंड के जो रूट (30) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (30) को पीछे छोड़ दिया था।
पथुम निसांका वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के लिए लगाया पहला दोहरा शतक
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में पथुम निसांका वनडे क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंका के लिए दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 136 गेंद का सामना करते हुए यह बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके और 8 शानदार छक्के लगाए थे। निसांका ने इस पारी के दौरान 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। साल 2000 में सनथ जयसूर्या ने 161 गेंद का सामना करते हुए 189 रन बनाए थे।
नामित हुई महिला खिलाड़ियों का कैसा रहा था प्रदर्शन?
महिलाओं में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की एनाबेल सदरलैंड के साथ UAE की 2 खिलाड़ी ईशा ओजा और कविशा एगोडागे नामित हुई हैं। सदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक जड़ा था। इससे पहले उन्होंने वनडे और टी-20 सीरीज में भी अपने बल्ले से योगदान दिया था। UAE की ईशा ने टी-20 फॉर्मेट में ओमान के खिलाफ शतक लगाया था। कविशा ने 6 मैच में 218 रन बनाए और 8 विकेट झटके थे।