ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: मई के लिए वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोती ने जीता पुरस्कार
इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने मई महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार की घोषणा की है। पुरुष वर्ग में ये पुरस्कार वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्पिनर गुडाकेश मोती को मिला है, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान उम्दा प्रदर्शन किया था। दूसरी तरफ महिलाओं के वर्ग में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार श्रीलंका की चमारी अटापट्टू के हिस्से में गया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मोती ने लिए थे 8 विकेट
मोती दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 3 मैचों में 8.50 की बेहतरीन औसत और 6.18 की किफायती इकॉनमी रेट के साथ 8 विकेट चटकाए थे। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा था। उनके गेंदबाजी आंकड़े क्रमशः 3/25, 3/22 और 2/21 रहे थे। वेस्टइंडीज ने अपने घर पर खेलते हुए उस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था।
मोती ने शाहीन अफरीदी और लोर्कन टकर को पीछे छोड़ा
मोती ने पुरुषों के वर्ग में यह पुरस्कार पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और आयरलैंड के लोर्कन टकर को पीछे छोड़कर जीता है। शाहीन ने पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ 7 विकेट लिए थे। उन्होंने मई में ही इंग्लैंड के विरुद्ध 2 टी-20 में 3 विकेट लिए थे। आयरलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टकर ने मई में पाकिस्तान के विरुद्ध 2 टी-20 मैचों में क्रमशः 51 और 73 रन की पारी खेली थी। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ भी अर्धशतक लगाया था।
मैं यह पुरस्कार जीतकर बहुत खुश हूं- मोती
मोती ने सम्मान हासिल करने के बाद कहा, "यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं यह पुरस्कार जीतकर बहुत खुश हूं। यह बहुत उत्साहजनक है। मैंने इस सीजन के दौरान बहुत मेहनत की है और मुझे खुशी है कि मुझे अब इसका पुरस्कार मिल रहा है।" मौजूदा टी-20 विश्व कप 2024 में भी मोती अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने 3 मैचों में 11 की औसत के साथ 5 विकेट लिए हैं।
चमारी अटापट्टू दूसरी बार चुनी गई प्लेयर ऑफ द मंथ
महिला खिलाड़ियों में अटापट्टू ने स्कॉटलैंड की कप्तान कैथरीन ब्राइस और इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन को पीछे छोड़ते हुए ये पुरस्कार जीता है। पिछले महीने अपने 4 टी-20 मैचों में उन्होंने 37.75 की औसत के साथ 151 रन बनाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने 6 विकेट लिए थे। श्रीलंकाई कप्तान ने दूसरी बार ये मासिक सम्मान हासिल किया है। इससे पहले सितंबर 2023 में भी उन्हें ये पुरस्कार मिला था।