ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: मार्च के लिए श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस ने जीता पुरस्कार
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मार्च 2024 के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम के कामिंदु मेंडिस को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। बीते महीने अपने बल्ले से कमाल करने वाले मेंडिस ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मैट हेनरी और आयरलैंड क्रिकेट टीम के मार्क अडायर को पीछे छोड़ते हुए ये सम्मान हासिल किया है। महिला वर्ग में इंग्लैंड की मैया बाउचर को ये पुरस्कार मिला है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
कामिंदु का ऐसा रहा था मार्च में प्रदर्शन
बीते महीने कामिंदु ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में 102 रन और दूसरी पारी में 164 रन बनाए थे। वह किसी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले नंबर-7 या उससे निचले क्रम के पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 92 रन बनाए थे। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध टी-20 सीरीज में क्रमशः 65*, 19, 37 और 12 के स्कोर किए।
पिछले महीने कैसा रहा था हेनरी और अडायर का प्रदर्शन?
पिछले महीने हेनरी ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ फरवरी-मार्च में खेले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में सर्वाधिक 17 विकेट चटकाए थे। उन्होंने सीरीज के पहले वेलिंग्टन टेस्ट में 8 विकेट और दूसरे टेस्ट में कुल 9 विकेट (7/67 और 2/94) अपने नाम किए थे। आयरलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, उसमें अडायर की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने उस मैच में कुल 8 विकेट (5/39 और 3/56) लिए थे।
ये पुरस्कार जीतने वाले मेंडिस तीसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी बने
मेंडिस अब प्रभात जयसूर्या और वनिंदु हसरंगा के बाद ये पुरुष पुरस्कार जीतने वाले तीसरे श्रीलंकाई बने हैं। मेंडिस ने कहा, "मैं प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर बेहद खुश हूं, जिसे मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए प्रेरणा मानता हूं। इस तरह के पुरस्कार हमें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते है। मैं मेरे साथ नामांकित अन्य 2 खिलाड़ियों अडायर और हेनरी के लिए भी शुभकामनाएं देता हूं।"
बाउचर ने एश्ले गार्डनर और अमेलिया केर को पीछे छोड़कर जीता पुरस्कार
महिला खिलाड़ियों में बाउचर ने ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर और न्यूजीलैंड की अमेलिया केर को पीछे छोड़ते हुए ये पुरस्कार जीता है। बीते महीने बाउचर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 223 रन (औसत- 55.75) बनाए थे। ऑलराउंडर गार्डनर ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में कुल 8 विकेट लिए और टी-20 सीरीज में 4 विकेट चटकाए थे। वहीं केर ने इंग्लैंड के विरुद्ध टी-20 सीरीज में 114 रन बनाने के साथ-साथ 6 विकेट लिए थे।