ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: अगस्त के लिए श्रीलंका के दुनिथ वेल्लालागे ने जीता पुरस्कार
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगस्त महीने के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम के दुनिथ वेल्लालागे को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। इस युवा श्रीलंकाई ऑलराउंडर ने दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स को पीछे छोड़ते हुए ये पुरस्कार हासिल किया है। दूसरी तरफ महिला वर्ग में यह पुरस्कार श्रीलंका की ही हर्षिता समरविक्रमा ने अपने नाम किया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
अगस्त में शानदार रहा था वेल्लालागे का प्रदर्शन
श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर वेल्लालागे में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल किया था। उन्होंने सीरीज के पहले वनडे में 67* रन की पारी खेली और गेंदबाजी में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के विकेट चटकाए थे। इसके बाद सीरीज के दूसरे वनडे में उन्होंने 39 रन बनाए थे। सीरीज के तीसरे मुकाबले में उन्होंने 5 विकेट लिए थे। उन्होंने सीरीज में बल्लेबाजी में 108 रन और गेंदबाजी में 7 विकेट लिए थे।
दोनों ही वर्ग में श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने जीता पुरस्कार
यह इस साल दूसरा ऐसा मौका है, जब दोनों प्लेयर ऑफ द मंथ पुरुस्कार एक ही देश के खिलाड़ियों को मिले हैं। इससे पहले जून के लिए भारत के जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना ने ये सम्मान हासिल किया था। वेल्लालागे ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, "यह सम्मान मुझे एक खिलाड़ी के रूप में अच्छा खेलने के लिए प्रेरित करता रहेगा। मैं अपने साथियों, माता-पिता, दोस्तों और रिश्तेदारों को धन्यवाद देना चाहता हूं।
अगस्त में कैसा रहा था महराज और सील्स का प्रदर्शन?
महाराज ने पिछले महीने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उम्दा गेंदबाजी की थी। इस अनुभवी स्पिनर ने 2 मैचों में 16.07 की औसत से 13 विकेट लिए थे। उन्होंने पहले टेस्ट में कुल 8 और दूसरे टेस्ट में 5 सफलताएं हासिल की थी। सील्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 18.08 की औसत के साथ 12 विकेट चटकाए थे। उन्होंने सीरीज के दूसरे टेस्ट में कुल 9 विकेट (3/45 और 6/61) लिए थे।
हर्षिता समरविक्रमा ने आयरलैंड के खिलाफ किया था कमाल
समरविक्रमा ने आयरलैंड के खिलाफ 2 टी-20 मैचों में 86* और 65 रन बनाए थे। इसके बाद वनडे सीरीज में उन्होंने 19, 105 और 48* रन के स्कोर किए थे। उन्होंने आयरलैंड की ओर्ला प्रेंडरगैस्ट व गैबी लुईस को पीछे छोड़ते हुए ये सम्मान हासिल किया। अगस्त में प्रेंडरगैस्ट ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शतक (122*) लगाने के साथ-साथ 3 विकेट लिए थे। लुईस ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में शतक जड़ा था।