
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: जुलाई महीने के लिए शुभमन गिल और बेन स्टोक्स हुए नामांकित
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जुलाई महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के शुभमन गिल नामांकित हुए हैं। उनके साथ-साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के वियान मुल्डर भी नामित हुए हैं। दूसरी तरफ महिला वर्ग में इंग्लैंड के सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन और आयरलैंड की गैबी लुईस इस पुरस्कार के लिए नामांकित हुई हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
गिल
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे गिल
भारतीय कप्तान गिल ने सीरीज में 5 मुकाबले खेले और इसकी 10 पारियों में 75.40 की उम्दा औसत के साथ 754 रन बनाने में सफल रहे। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रन रहा। उन्होंने 4 शतक भी लगाए। उन्होंने हेडिंग्ले टेस्ट में 147 और 8, एजबेस्टन में 269 और 161, लॉर्ड्स में 16 और 6, ओल्ड ट्रैफर्ड में 12 और 103, ओवल में 21 और 11 रन के स्कोर किए।
स्टोक्स
स्टोक्स का जुलाई में कैसा रहा था प्रदर्शन?
बल्लेबाजी में स्टोक्स ने 7 पारियों में 43.42 की औसत से 304 रन बनाए, जिसमें 1 शतक भी शामिल है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 25.23 की औसत से 17 विकेट लिए। उन्होंने 1 पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया। वह मोहम्मद सिराज (23) और जोश टंग (19) के बाद तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। बता दें कि सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट में स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
वियान मुल्डर
जुलाई में वियान मुल्डर ने जड़ा था तिहरा शतक
वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में रिकॉर्ड तोड़ ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने दोनों मैचों में 265.50 की शानदार औसत से 531 रन बनाए, जिसमें पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बनाए गए 147 रन भी शामिल हैं। उन्होंने सीरीज के दूसरे टेस्ट में नाबाद 367 रन की पारी खेली थी। यह दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट इतिहास का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
महिला वर्ग
ऐसा रहा था महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन
डंकले ने जुलाई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में कुल 126 रन बनाए थे। उन्होंने पहले वनडे में 83 रन की पारी खेली थी। स्पिनर एक्लेस्टोन ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में कुल 5 विकेट लिए थे। उन्होंने लॉर्ड्स में हुए मुकाबले में 3 सफलताएं हासिल की थी। आयरलैंड की गैबी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में 67 और 87 रन और उसके बाद वनडे सीरीज में 51 और 44 रन बनाए थे।