ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: दिसंबर के लिए पैट कमिंस सहित ये खिलाड़ी हुए नामांकित
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस को इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने दिसंबर महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार के लिए नामांकित किया है। उनके अलावा न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ग्लेन फिलिप्स और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तैजुल इस्लाम भी इस सम्मान के लिए नामित होने वाले अन्य पुरुष खिलाड़ी हैं। बता दें कि इन 3 तीनों खिलाड़ियों ने पिछले महीने कमाल का प्रदर्शन किया था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
दिसंबर में कैसा था कमिंस का प्रदर्शन?
कमिंस के लिए दिसंबर 2023 कमाल का रहा था। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 250 विकेट पूरे किए थे। 26 दिसंबर से शुरू हुए मेलबर्न टेस्ट में इस खिलाड़ी ने दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल लिए थे। पहली पारी में उन्होंने 48 रन देकर 5 विकेट झटके थे और दूसरी पारी में उन्होंने 49 रन देकर 5 विकेट लिए थे। पर्थ टेस्ट में इस खिलाड़ी के नाम दोनों पारियों को मिलाकर 3 विकेट थे।
तैजुल इस्लाम के प्रदर्शन पर एक नजर
तैजुल की शानदार गेंदबाजी के कारण ही दिसंबर में बांग्लादेश को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत मिली थी। वह उस मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने थे। उन्होंने पहली पारी में 109 रन देकर 4 विकेट झटके थे। दूसरी पारी में इस खिलाड़ी ने सिर्फ 75 रन देकर 6 विकेट लिए थे। बांग्लादेश को 150 रन से जीत मिली थी। बांग्लादेश टीम ने टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड को केवल दूसरी बार हराया था।
ग्लेन फिलिप्स का कैसा रहा दिसंबर में प्रदर्शन?
फिलिप्स ने बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर में टेस्ट सीरीज के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था। वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में चमके थे। पहले टेस्ट में इस खिलाड़ी ने दोनों पारियों को मिलाकर 5 विकेट लिए थे। पहली पारी में उन्होंने 53 रन देकर 4 विकेट लिए थे। दूसरे टेस्ट में उन्होंने 3 विकेट लिए थे और पहली पारी में 87 रन और दूसरी पारी में 40 रन बनाए थे।
नामित हुई महिला खिलाड़ियों का कैसा रहा था प्रदर्शन?
महिलाओं में भारत की दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिगेज नामित हुई हैं। उनके अलावा जिम्बाब्वे की प्रेशियस मरांज नामांकित होने वाली तीसरी खिलाड़ी रही। दीप्ति ने इंग्लैंड के विरुद्ध 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 11 विकेट लिए थे। 55 की औसत से उनके बल्ले से 165 रन निकले थे। जेमिमा ने डेब्यू करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने 73 रन बनाए थे। मरांज ने विश्व कप क्वालीफायर में 13 विकेट लिए थे।