ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: नवंबर के लिए नामांकित हुए ये खिलाड़ी, साउथी को मिली जगह
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगस्त महीने के 'प्लेयर ऑफ मंथ अवार्ड' के लिए चुने गए पुरुष और महिला खिलाड़ियों के नाम घोषित कर दिए हैं। नवंबर महीने के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाज आबिद अली, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और न्यूजीलैंड के टिम साउथी को चुना गया है। महिला वर्ग में बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की एक-एक खिलाड़ियों को जगह मिली है। आइए जानते हैं कैसा रहा इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में अच्छा था आबिद का प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट में लगभग 50 की औसत रखने वाले ओपनिंग बल्लेबाज आबिद ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। इस मैच में उन्होंने 133 और 91 रनों की पारियां खेली थीं। उन्होंने दोनों पारियों में अबदुल्लाह शफीक के साथ बेहतरीन साझेदारियां की थी और पाकिस्तान को आठ विकेट से पहला टेस्ट जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। आबिद दोनों पारियों में शतक लगाने के कारनामे से चूक गए थे।
लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं साउथी
नवंबर में टिम साउथी ने टेस्ट और टी-20 दोनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने टी-20 विश्व कप और भारत के खिलाफ टी-20 तथा टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। टी-20 विश्व कप के पांच मैचों में उन्होंने छह विकेट लिए थे। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में चार विकेट लिए थे और फिर कानपुर में ड्रॉ रहे टेस्ट में भी उन्होंने आठ विकेट चटकाए थे।
टी-20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे वॉर्नर
डेविड वॉर्नर को टी-20 विश्व कप में दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। नवंबर में टी-20 विश्व कप में उन्होंने दो अहम अर्धशतक और एक 49 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में वॉर्नर ने 49 और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 53 रनों की पारी खेली थी। टी-20 विश्व कप से पहले अपने ऊपर खड़े हो रहे सवालों का जवाब वॉर्नर ने धमाकेदार अंदाज में किया था।
ऐसा रहा महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन
बांग्लादेश की नादिया अख्तर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे अधिक 11 विकेट लिए थे। पाकिस्तानी स्पिनर अनम अमीन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के तीन मैचों में नौ विकेट चटकाए थे। वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज ने पाकिस्तान के खिलाफ 57, 26 और 49 के स्कोर बनाने के अलावा तीन विकेट भी हासिल किए थे। अमीन और मैथ्यूज ने विश्व कप क्वालीफायर्स में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
जनवरी 2021 से शुरू हुए इस अवार्ड के लिए पुरुष और महिला, दोनों कैटेगरी में तीन-तीन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों पर वोटिंग होती है, जो कि ICC वोटिंग अकादमी और फैंस द्वारा की जाती है।