ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: जोमेल वार्रिकान ने जनवरी के लिए जीता पुरस्कार, वरुण चक्रवर्ती चूके
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जनवरी 2025 के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्पिनर जोमेल वार्रिकान को 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना है।
उन्होंने पिछले महीने टेस्ट प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
उन्होंने भारत के वरुण चक्रवर्ती और पाकिस्तान के नोमान अली को पीछे छोड़ते हुए ये पुरस्कार जीता।
दूसरी तरफ महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को ये सम्मान मिला है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसा रहा था वार्रिकान का प्रदर्शन
बाएं हाथ के स्पिनर वार्रिकान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।
उन्होंने पहले टेस्ट में कुल 10 विकेट (3/69 व 7/32) और दूसरे टेस्ट में कुल 9 विकेट (4/43 व 5/27) लिए थे। बल्लेबाजी में उन्होंने सीरीज में 85 रन बनाए थे।
2 मैचों की वो टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ था।
प्रदर्शन
कैसा रहा था वरुण और नोमान का प्रदर्शन?
चक्रवर्ती ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टी-20 की सभी पारियों में कुल 18 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 9.86 की औसत के साथ 14 विकेट लिए थे।
उन्होंने सीरीज में एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया।
उन्होंने जनवरी माह में 4 टी-20 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए थे।
पाकिस्तान के नोमान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में 12.62 की औसत से कुल 16 विकेट लिए थे।
बयान
यह पुरस्कार जीतना सम्मान की बात है- वारिकन
वारिकन ने कहा, "यह पुरस्कार जीतना सम्मान की बात है। इस साल मेरा एक लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लेना था, लेकिन मैंने नहीं सोचा था कि यह इतना बड़ा होगा। मैं इसे अपने क्रिकेट करियर में एक छोटा कदम मानता हूं, और मैं आगे भी कई कदम उठाने की उम्मीद करता हूं। मैंने अपने कप्तान से इस सीरीज में कुछ खास वादा किया था, जिसे पूरा किया।
महिला वर्ग
महिलाओं में बेथ मूनी बनीं प्लेयर ऑफ द मंथ
मूनी भारत की त्रिशा गोंगाडी और वेस्टइंडीज की करिश्मा रामहरैक को पीछे छोड़ते हुए प्लेयर ऑफ द मंथ बनीं।
मूनी ने जनवरी 2025 में 3 टी-20 मैचों में 106.50 की औसत और 146.89 की असाधारण स्ट्राइक रेट से 213 रन बनाए थे।
उन्होंने उस महीने के दौरान 3 वनडे मैचों में 30 की औसत से 90 रन भी बनाए थे।
भारत की त्रिशा ने अंडर-19 टी-20 विश्व कप में 7 पारियों में 309 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल था।