ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: अप्रैल महीने के लिए नामांकित हुए फखर जमान समेत ये खिलाड़ी
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अप्रैल महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फखर जमान को नामांकित किया है। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त शतक लगाया था। उनके अलावा न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन और श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या भी नामित हुए हैं। महिला खिलाड़ियों में थाईलैंड की नरुएमोल चायवई, UAE की कविशा एगोदगे और जिम्बाब्वे की केलिस नधलोवु को नामांकित किया है। आइए इस खबर पर नजर डालते हैं।
जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं फखर
फखर इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 लगातार शतक लगा चुके हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए रावलपिंडी वनडे में 180* रन की पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने सीरीज के पहले वनडे में 117 रन बनाए थे। इस महीने के शुरुआत में उन्होंने टी-20 सीरीज के पहले मैच में 47 रन बनाए थे।
टी-20 सीरीज में चैपमैन ने किया था कमाल
चैपमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने चौथे टी-20 मैच में 42 गेंदों में 71 रन बनाए थे। इसके बाद 5वें मैच में उन्होंने 57 गेंदों ने नाबाद 104 रन बनाए थे। उन्होंने 5 मैचों की उस टी-20 सीरीज में 290 रन बनाए थे। उनके उस सीरीज के स्कोर क्रमशः 34, 65*, 16*, 71* और 104* रहे थे, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया था।
टेस्ट सीरीज में प्रभात जयसूर्या ने छोड़ी थी छाप
बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने अप्रैल में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 17 विकेट चटकाए थे। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 52 रन देते हुए 7 विकेट लिए थे और अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उस सीरीज के दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 50 विकेट पूरे कर लिए थे। उन्होंने अपने 7वें टेस्ट में विकेटों का अर्धशतक लगाया था।
ऐसा रहा महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन
थाईलैंड की नरुएमोल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में नाबाद 57 रन बनाए थे। इसके बाद तीसरे वनडे में उन्होंने नाबाद 52 रन बनाए थे। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था। UAE की कविशा ने अफ्रीका महाद्वीप की कई टीमों के खिलाफ 8 टी-20 मैचों में 236 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे की केलिस ने थाईलैंड के खिलाफ वनडे मैच में 5 विकेट लिए थे। उनका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है।