ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: अगस्त के लिए पाकिस्तान के बाबर आजम ने जीता पुरस्कार
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगस्त महीने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना है। वह तीसरी बार यह सम्मान हासिल करने में सफल हुए हैं। उन्होंने बीते महीने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी शादाब खान और वेस्टइंडीज के निकोलनस पूरन को पीछे छोड़ते हुए ये पुरस्कार जीता है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
अगस्त में जबरदस्त रहा था बाबर का प्रदर्शन
बाबर को 5वीं बार इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। बाबर ने हाल में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते 2 अर्धशतक लगाए थे। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान सीरीज में 3-0 से एकतरफा जीत हासिल करने में सफल रहा था। उन्होंने उस सीरीज में 113 रन बनाए थे। उन्होंने 30 अगस्त को नेपाल के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में 151 रन की पारी खेली थी।
बाबर ने अपनी खुशी की जाहिर
बाबर ने अपनी खुशी जाहिर की है। पाकिस्तानी कप्तान ने इस बारे में कहा, "पिछला महीना मेरी टीम और मेरे लिए असाधारण रहा है क्योंकि हमने कुछ शानदार प्रदर्शन किया है। इतने लंबे समय के बाद एशिया कप पाकिस्तान में हो रहा है। मुल्तान में अपने ही लोगों के सामने मैंने 150 से अधिक रन की पारी खेली, जिसने मेरी खुशी को दोगुना कर दिया है। मैं फॉर्म का अधिकतम लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं।"
अगस्त में कैसा रहा था शादाब और पूरन का प्रदर्शन?
शादाब ने अगस्त में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली वनडे सीरीज में गेंदबाजी में कुल 4 विकेट लिए थे। इसके बाद एशिया कप के मुकाबले में नेपाल के विरुद्ध हुए मैच में 4 विकेट चटकाए थे। पूरन का अगस्त में जोरदार प्रदर्शन रहा था। उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज में 5 पारियों में 35.20 की औसत के साथ 176 रन बनाए थे। वह उस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
नेपाल के खिलाफ लगाया गया शतक बाबर के वनडे करियर का 19वां शतक था। वह पाकिस्तान की ओर से वनडे में दूसरे सर्वाधिक शतक वाले बल्लेबाज हैं। पाकिस्तानी बल्लेबाजों में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सईद अनवर (20 शतक) ने लगाए हैं।
महिला
महिला खिलाड़ियों में अगस्त महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' आयरलैंड की अर्लीन केली को चुना गया है। उन्होंने नीदरलैंड की आइरिस जविलिंग और मलेशिया की आइना हामिजा हाशिम को पीछे छोड़ते हुए ये सम्मान हासिल किया है। नीदरलैंड के खिलाफ आयरलैंड की 3 मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान केली ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने महज 4.30 की औसत से 10 विकेट लिए थे और उनकी टीम ने सीरीज को क्लीन स्वीप किया था।