Page Loader
टेस्ट के बाद अब टी-20 और वनडे चैंपियनशिप करा सकती है ICC

टेस्ट के बाद अब टी-20 और वनडे चैंपियनशिप करा सकती है ICC

लेखन Neeraj Pandey
Feb 18, 2020
01:23 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) अपने 2023-31 के कैलेंडर में कुछ नए टूर्नामेंट्स कराने का विचार कर रही है। इसमें टी-20 और वनडे चैंपियन्स कप शामिल हैं। टी-20 और वनडे विश्व कप के साथ ही इन टूर्नामेंट्स को कराने पर भी विचार किया जा रहा है। टी-20 चैंपियन्स कप में दुनिया की टॉप-10 टीमें 2019 में हुए विश्व कप के तर्ज पर खेलेंगी। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

फॉर्मेट

किस प्रकार से होंगे दोनों टूर्नामेंट्स?

टी-20 चैंपियन्स कप में कुल 10 टीमें 48 मुकाबले खेलेंगी और यह विश्व कप की तरह खेला जाएगा। वनडे चैंपियन्स कप की बात करें तो यह छोटा टूर्नामेंट होगा और चैंपियन्स ट्रॉफी की तर्ज पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी और 16 मैच खेले जाएंगे। टी-20 चैंपियन्स कप को 2024 और 2028 तो वहीं वनडे चैंपियन्स कप को 2025 और 2029 में आयोजित किए जाने पर विचार किया जा रहा है।

डाटा

इस प्रकार हो सकते हैं अगले ICC टूर्नामेंट्स

2020 और 2021 के बाद 2026 और 2030 में महिला और पुरुष टी-20 विश्व कप होना है। 2023, 2027 और 2031 में वनडे विश्व कप खेला जाना है तो वहीं 2025, 2027, 2029 और 2031 में टेस्ट चैंपियनशिप होंगे।

टेस्ट चैंपियनशिप

ICC ने शुरु की है टेस्ट चैंपियनशिप

ICC लगातार क्रिकेट फैंस को कुछ नया देने की कोशिश कर रही है और इसी कड़ी में पिछले साल ICC टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कराई गई थी। इस चैंपियनशिप में सभी देश तीन होम और तीन अवे सीरीज़ खेलेंगे। एक सीरीज़ में टीमों को अधिकतम 120 प्वाइंट्स मिल सकते हैं। टॉप-2 टीमें 2021 में लॉर्ड्स में इस चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेंगी। फिलहाल भारत इस चैंपियनशिप के टॉप पर है।

अलग टूर्नामेंट

चार देशों की सीरीज़ कराना चाहते हैं बड़े बोर्ड्स

बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली हाल ही में इंग्लैंड गए थे। BCCI ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के साथ मिलकर चार देशों का टूर्नामेंट कराने की योजना बनाई है। इस टूर्नामेंट में चौथी टीम उस समय की टॉप-4 रैंकिंग वाली टीम होगी। हालांकि, इस टूर्नामेंट के लिए ICC और बड़े बोर्ड्स के बीच सहमति बननी जरूरी है।

टकराव

बड़े बोर्ड्स और ICC में हो सकती है टकराव

ICC लंबे समय से कहती आ रही है कि वे हर साल एक मार्की इवेंट का आयोजन कराना चाहते हैं। टी-20 और वनडे चैंपियन्स कप के रूप में आ रही रिपोर्ट्स के बाद ICC की इच्छा सामने भी आ रही है। ऐसे में यदि बड़े बोर्ड्स अपने टूर्नामेंट को आयोजित कराने की कोशिश करेेंगे तो निश्चित रूप से उनमें और ICC में टकराव होगा। तीन से ज़्यादा देशों के टूर्नामेंट के लिए ICC की इज़ाजत लेनी अनिवार्य होती है।