वनडे विश्व कप 2023: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को दिया 242 का लक्ष्य, फारूकी की उम्दा गेंदबाजी
वनडे विश्व कप 2023 के 30वें मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 241 रन बनाए। श्रीलंका के ज्यादातर बल्लेबाजों ने निराश किया और पथुम निसांका ने सर्वाधिक 46 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। आइए श्रीलंका की पारी पर एक नजर डालते हैं।
श्रीलंका ने पॉवरप्ले में बनाए 41 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम को छठे ओवर के दौरान 22 रन के टीम स्कोर पर पहला झटका लगा। पारी की शुरुआत करने आए दिमुथ करुणारत्ने 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें फारूकी ने आउट किया। अफगानिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी के चलते श्रीलंकाई बल्लेबाज पॉवरप्ले का फायदा उठाने में नाकाम रहे। शुरुआती 10 ओवर के बाद श्रीलंका ने 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाए।
लगातार 5वें अर्धशतक से चूके निसांका
इस विश्व कप में जोरदार फॉर्म में चल रहे निसांका ने अच्छी बल्लेबाजी की और कप्तान कुसल मेंडिस के साथ मिलकर टीम को संकट से निकालने का प्रयास किया। इस जोड़ी ने दूसर विकेट के लिए 77 गेंदों में 62 रन की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे निसांका अर्धशतक से चूक गए। वह 60 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए। वह 84 रन के टीम स्कोर पर आउट हुए।
श्रीलंका ने निरंतर अंतराल पर गंवाए विकेट
निसांका के आउट होने के बाद श्रीलंकाई टीम ने निरंतर अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। श्रीलंका ने 40 ओवर के बाद 180 रन के स्कोर तक अपने 7 विकेट खो दिए। इस बीच मेंडिस 50 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए सदीरा समरविक्रमा 40 गेंदों में 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इनके अलावा चरित असलंका (22), धनजंय डिसिल्वा (14) और दुष्मंता चमीरा (1) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके।
तीक्षणा और मैथ्यूज ने पारी को संभाला
संकट में नजर आ रही श्रीलंकाई टीम से एंजेलो मैथ्यूज और महीश तीक्षणा ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। तीक्षणा 31 गेंदों में 29 रन की उपयोगी पारी खेलकर 8वें विकेट के रूप में आउट हुए। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए तीक्षणा ने आज अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। मैथ्यूज 26 गेंदों में 23 रन बनाकर नौवें विकेट के रूप में आउट हुए।
ऐसी रही अफगानिस्तान की गेंदबाजी
मुजीब ने अपने 10 ओवर में 35 रन देते हुए 2 विकेट लिए। अपना 100वां वनडे खेल रहे राशिद खान के खाते में 1 विकेट आया। उन्होंने अपने 10 ओवर में 50 रन दिए। फारूकी ने अपने 10 ओवर में 34 रन देते हुए 4 विकेट लिए। मोहम्मद नबी आज कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने 6 ओवर में 33 रन दिए। अजमतुल्लाह उमरजई ने 1 विकेट लिया।