ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: अगस्त महीने के लिए बाबर आजम समेत ये खिलाड़ी हुए नामांकित
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगस्त महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को नामांकित किया है।
उनके अलावा ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ही ऑलराउंडर शादाब खान और वेस्टइंडीज के निकोलनस पूरन को भी नामित किया है।
बाबर इस समय एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शादाब और पूरन का प्रदर्शन भी हाल की दिनों में कमाल का रहा है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
बाबर आजम
बाबर को 5वीं बार इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। एक दिन पूर्व ही वह ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं।
बाबर ने हाल में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 शतक और 2 अर्धशतक जमाया था।
बाबर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान सीरीज में 3-0 से एकतरफा जीत हासिल करने में सफल रहा था। इसी निरंतरता को एशिया कप में कायम रखे हुए हैं।
रिपोर्ट
शादाब खान
पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब ने भी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' नामांकन हासिल करने के लिए अगस्त के महीने में बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन किया है।
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में उनके अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही थी।
इतना ही नहीं गेंद के साथ भी उन्होंने सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। वह अपनी ऑलराउंड क्षमता से टीम के लिए उपयोगी बनते जा रहे हैं।
रिपोर्ट
निकोलस पूरन
पूरन अपनी ताकतवर बल्लेबाजी और लंबे-लंबे छक्के जमाने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ घर में खेली गई टी-20 सीरीज में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया।
उनके प्रदर्शन की बदौलत ही वेस्टइंडीज 6 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने में कामयाब रहा।
पहले मैच में उन्होंने 34 गेंदों में 41 रन बनाए। इसके बाद दूसरे मैच में उनके बल्ले ने फिर आग उगलते हुए 40 गेंदों में 67 रन ठोक दिए।
रिपोर्ट
महिला वर्ग में इन्हें मिला नामांकन
प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए महिला खिलाड़ियों के नाम भी घोषित कर दिए हैं।
इन दावेदारों में नीदरलैंड की खिलाड़ी आइरिस जविलिंग, मलेशिया की आइना हामिजा हाशिम और आयरलैंड की अर्लीन केली के नाम शामिल हैं।
21 साल की डच ऑलराउडंर ने पिछले महीने 6 मैचों में 178 रन बनाए और 3 विकेट लिए। हाशिम ने चतुष्कोणीय टी-20 में सर्वाधिक रन बनाए थे।
केली ने हाल में ही नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हाशिम ICC प्लेयर ऑफ द मंथ (पुरुष/महिला) के लिए नामांकित होने वाली मलेशिया की पहली क्रिकेटर बन गई हैं। बाबर को रिकॉर्ड 5वीं बार नामांकन मिला है, जबकि जो रूट, एश गार्डनर, गबी लेविस और नेट स्कीवर ब्रंट को 4-4 बार नामांकन मिला है।