ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: मार्च के लिए केन विलियमसन, शाकिब अल हसन और आसिफ नामांकित
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को मार्च महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के दावेदारों के नामों की घोषणा कर दी है।
पुरुष वर्ग में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन, बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) टीम के आसिफ खान को महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में नामांकित किया गया है।
आइए इन खिलाड़ियों की उपलब्धियों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
विलियमसन की टेस्ट में जबरदस्त वापसी
विलियमसन ने पिछले 2 साल से चली आ रही खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है।
श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में विलियमसन ने 3 पारियों (337) में एक शतक और 1 दोहरा शतक बनाया।
विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक दोहरे शतकों की सूची में मरवन अटापट्टू, वीरेंद्र सहवाग, जावेद मियांदाद, यूनिस खान, रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर की बराबरी करते हुए अपना छठा दोहरा शतक लगाया था।
रिपोर्ट
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विकेटों के शिखर पर पहुंचे शाकिब
बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक शाकिब के खेल में बढ़ती उम्र के साथ और निखार आता जा रहा है।
हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की घरेलू सीरीज में वह सबसे अधिक रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे थे।
उन्होंने उस प्रदर्शन के दम पर 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार भी जीता था। मार्च में खेले गए 12 मैचों में शाकिब ने 353 रन बनाते हुए 15 विकेट भी झटके थे।
रिपोर्ट
आसिफ ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से किया प्रभावित
आसिफ ICC मेंस क्रिकेट विश्व कप लीग-2 के अंतिम चरण में शानदार लय में दिखाई दिए।
नेपाल के खिलाफ घरेलू परिस्थितियों में खेलते हुए उन्होंने तीन मैचों में से 2 में अर्धशतक जमाए और एक में शतक जमाया।
शतकीय पारी में उन्होंने 42 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 101 रन बनाए थे। उस पारी में उन्होंने 4 चौके और 11 छक्के जड़े थे।
यह वनडे क्रिकेट इतिहास में एक एसोसिएट देश के खिलाड़ी द्वारा जमाया सबसे तेज शतक था।
रिपोर्ट
महिला वर्ग में ये हैं दावेदार
इसी प्रकार ICC ने महिला वर्ग में मार्च महीने के लिए नामांकित खिलाड़ियों की सूची भी जारी कर दी है।
महिला वर्ग में पापुआ न्यू गिनी टीम की सिबोना जिमी और रवीना ओए, रवांडा टीम की हेनरीट इशिम्वे को दावेदारों के रूप में चुना गया है।
बता दें कि ICC हर माह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में महिला और पुरुष दोनों वर्गों के तीन-तीन खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में नामित करती है।
रिपोर्ट
महिला खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से किया प्रभावित
पापुआ न्यू गिनी की सिबोना ने पैसिफिक द्वीप महिला क्रिकेट चैलेंज जीतने में अपनी टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
30 वर्षीय खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया। उन्होंने टूर्नामेंट के पांच मैचों में 127 रन बनाए और 6 विकेट लिए।
इसी तरह रवीना ने भी इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैच में 10 विकेट लिए थे। इशिम्वे ने इस अवधि में रवांडा के लिए शानदार प्रदर्शन कर वाहवाही बटोरी है।