अबू धाबी टी-10 लीग में फिक्सिंग के आरोपों की जांच कर रही है ICC- रिपोर्ट
क्या है खबर?
क्रिकेट और फिक्सिंग का नाता काफी पुराना है। अब एक बार फिर इससे जुड़ा मामला सामने आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होने वाली अबू धाबी टी-10 लीग में फिक्सिंग से जुड़ा गंभीर मामला उजागर हुआ है।
ताजा जानकारी के मुताबिक क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की एंटी करप्शन यूनिट इस लीग में फिक्सिंग और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने में जुटी है।
दावा
मीडिया रिपोर्ट में दावा
मीडिया रिपोर्ट की माने तो ICC को इस लीग के संबंध में एक दर्जन से अधिक शिकायत मिली है। शिकायतों के बाद ICC हरकत में आई है।
इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ICC की जांच फिक्सिंग पर केंद्रित है और वह निम्न आरोपों की जांच कर रही है।
अनुमान के मुताबिक लीग के पिछले संस्करण में लगभग 150 करोड़ रुपये के सट्टे का अनुमान है। लीग की सभी टीमों को सट्टेबाजी करने वाली कंपनियों द्वारा प्रायोजित किया गया था।
अन्य आरोप
लीग पर गंभीर आरोप, मालिकों पर भी गिर सकती है गाज
मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है फ्रेंचाइजी के मालिक फिक्सिंग में संलिप्त हो सकते हैं। मालिकों के द्वारा ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम तय किए जाने के भी गंभीर आरोप हैं।
लीग के दौरान कई बड़े स्टार खिलाड़ियों को बिना किसी पूर्व सूचना या कारण के मैचों से बाहर रखा गया था।
इतना ही नहीं कई बार बल्लेबाज ऐसे-ऐसे असामान्य शॉट खेलकर आउट हुए जिस पर यकीन करना तक मुश्किल है।
जांच
ICC क्यों कर रही है लीग की जांच?
विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार, ICC लीग की जांच कर रही है, क्योंकि मैचों के दौरान उसे असामान्य सट्टेबाजी की गतिविधि की सूचना मिली थी।
यह भी दावा किया गया है कि लीग में केवल कुछ दर्शकों ने भाग लिया था, लेकिन मैचों पर भारी दांव लगाए गए थे।
ICC को टीमों और उसके मालिकों के आसपास संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट भी मिली है। ऐसे में ICC मैचों पर सट्टा लगाने में फ्रेंचाइजी मालिकों की भूमिका की जांच कर रही है।
लीग
लीग में कई बड़े दिग्गज कर चुके हैं शिरकत
ICC इस बात को लेकर अधिक चिंतित है कि इस लीग की सभी टीमों को सट्टेबाजी कंपनियों द्वारा प्रायोजित किया गया था। ऐसे में गलत परिपाठी के चलन की शुरुआत के डर से भी ICC कड़े कदम उठाना चाहती है।
इस लीग में दुनियाभर के कई नामी क्रिकेटर्स खेल चुके हैं। जिनमें वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, आंद्रे रसल, भारत के सुरेश रैना, अफगानिस्तान के राशिद खान और इंग्लैंड के इयोन मोर्गन जैसे नाम प्रमुख हैं।
जानकारी
डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने जीता था पिछला खिताब
आठ टीमों के साथ लीग के पिछला सीजन 23 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच खेला गया था। दो हफ्ते तक चले टूर्नामेंट में फाइनल सहित 33 मुकाबले खेले गए थे। फाइनल में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को 37 रन से हराया था।