
ICC की हाल ऑफ फेम में शामिल हुए सचिन तेंदुलकर
क्या है खबर?
महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लंदन में हुए एक कार्यक्रम के दौरान ICC की हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।
सचिन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर कैथरीन फिजट्रैपिक को भी इस सम्मान से नवाजा गया है।
हाल ऑफ फेम में शामिल होने वाले तेंदुलकर छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
जानकारी
इन भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए सचिन
2009 में बिशन सिंह बेदी और सुनील गावस्कर हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। अनिल कुंबले (2015) और राहुल द्रविड़ (2018) के अलावा कपिल देव भी इस लिस्ट में शामिल हैं। सचिन इस लिस्ट में जुड़ने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर बने हैं।
प्रभाव
सचिन ने डाला था क्रिकेट पर गहरा प्रभाव
तेंदुलकर ने 24 साल का लंबा करियर बिताया था और उन्होंने क्रिकेट पर काफी बड़ा प्रभाव डाला था।
मास्टर ब्लास्टर ने 200 टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा 15,921 रन बनाए। इसके अलावा 463 वनडे में सचिन ने सबसे ज़्यादा 18,426 रन बनाए थे।
दोनों फॉर्मेट में मिलाकर उनके नाम 100 इंटरनेशनल शतक हैं।
ICC के नियमों के मुताबिक संन्यास लेने के 5 साल बाद ही खिलाड़ी को हाल ऑफ फेम में शामिल किया जा सकता है।
ट्विटर पोस्ट
क्रिकेट के भगवान सचिन
Highest run-scorer in the history of Test cricket ✅
— ICC (@ICC) July 18, 2019
Highest run-scorer in the history of ODI cricket ✅
Scorer of 100 international centuries 💯
The term 'legend' doesn't do him justice. @sachin_rt is the latest inductee into the ICC Hall Of Fame.#ICCHallOfFame pic.twitter.com/AlXXlTP0g7
जानकारी
सचिन ने दिया साथ देने वालों को धन्यवाद
अवार्ड मिलने के बाद सचिन ने कहा, "जो लोग इस लंबे सफर में मेरे साथ रहे उन सभी को धन्यवाद। माता-पिता, भाई अजीत और पत्नी अंजलि मेरे लिए ताकत की दीवार थे। आचरेकर सर का मार्गदर्शन पाना मेरा सौभाग्य था।"
छाप
डोनाल्ड और फिजट्रैपिक ने भी छोड़ी थी अपनी छाप
एलन डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 330 टेस्ट और 272 वनडे विकेट हासिल किए थे।
वह अफ्रीका के सबसे तेज गेंदबाज भी थे और उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2003 में खेला था।
फिजट्रैपिक इस सम्मान को हासिल करने वाली आठवीं महिला क्रिकेटर बनी हैं।
उन्होंने दो बार विश्व कप जीता था और 13 टेस्ट में 60 विकेट के अलावा 109 वनडे में 180 विकेट भी हासिल किया था।
ट्विटर पोस्ट
दक्षिण अफ्रीका के लेजेंड
The first South African to take 200 ODI wickets ✅
— ICC (@ICC) July 18, 2019
The first South African to take 300 Test wickets ✅
One of the most feared fast bowlers of his generation ✅
Allan Donald thoroughly deserves his induction into the ICC Hall of Fame.#ICCHallOfFame pic.twitter.com/zWc1gDj2Dm