ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी की इनामी राशि 53 प्रतिशत बढ़ाई, विजेता को मिलेंगे 19 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शुक्रवार को 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा कर दी है।
इस बार इस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होगी क्योंकि ICC ने साल 2017 की तुलना में इनामी राशि में 53 प्रतिशत का बड़ा इजाफा किया है।
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इनामी राशि 69 लाख डॉलर (लगभग 60 करोड़ रुपये) निर्धारित की है।
आइए पूरा विवरण जानते हैं।
विजेता
विजेता टीम को मिलेंगे 19 करोड़ रुपये
ICC की ओर से घोषित पुरस्कार राशि के तहत 8 टीमों के इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 20.24 लाख डॉलर (लगभग 19 करोड़ रुपये) मिलेंगे। उपविजेता को इसकी आधी राशि 11.20 हजार डॉलर (करीब 9.72 करोड़ रुपये) मिलेगी।
इसी तरह, सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 5.60 लाख डॉलर (लगभग 4.86 करोड़ रुपये) मिलेंगे। इतना ही नहीं, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीम को 1.25 लाख डॉलर (लगभग 1.07 करोड़ रुपये) बतौर पुरस्कार दिया जाएगा।
अन्य
ग्रुप चरण में जीत हासिल करने पर कितना मिलेगा इनाम?
किसी टीम को ग्रुप चरण में जीत हासिल करने पर 34,000 डॉलर (करीब 30 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि मिलेगी।
5वें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को 3.5 लाख डॉलर (करीब 3 करोड़ रुपये), जबकि 7वें और 8वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 1.40 लाख डॉलर (करीब 1.2 करोड़ रुपये) मिलेंगे।
ICC अध्यक्ष जय शाह ने कहा, "यह पुरस्कार राशि खेल में निवेश करने और हमारी वैश्विक प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए ICC की प्रतिबद्धता दर्शाती है।"
शेड्यूल
कब और कहां खेले जाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले?
19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई