ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: पहले वनडे में स्लो ओवर रेट के चलते भारतीय टीम पर लगा जुर्माना
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारतीय क्रिकेट टीम पर पहले वनडे में स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम ने तय समय से ज्यादा वक्त लिया, जिसके चलते मैच रेफरी डेविड बून ने टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। बता दें सिडनी में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम को 66 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
मैच फीस का 20 प्रतिशत लगा जुर्माना
ICC ने शनिवार को बयान जारी कर कहा, "ICC की आचार संहिता के आर्टिकल 2.22 के अनुसार खिलाड़ी और संबंधित स्टाफ पर उनके मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जो तय निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहे हैं।" बयान में आगे कहा गया है कि कप्तान कोहली ने अपनी गलती मानी है और सजा भी कबूल की जिसके चलते आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी है।
ICC ने लगाया जुर्माना
भारतीय टीम पर ऐसे तय हुए आरोप
मैदानी अंपायर रॉड टकर और सैम मोगाज्स्की के अलावा टीवी अंपायर पॉल राइफेल और चौथे अंपायर जेरार्ड अबूड ने भारतीय टीम पर स्लो ओवर रेट के चार्ज लगाए थे। इसके बाद हर खिलाड़ी पर जुर्माना लगाया गया है।
भारत को इस कारण लगा ज्यादा समय
पहले वनडे में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सिर्फ पांच गेंदबाजों को ही प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस दौरान भारतीय गेंदबाज एकदम बेबस नजर आए और विकेट लेने के लिए तरसते रहे। फील्डिंग में भी भारतीय टीम ने बहुत गलतियां की और इस दबाव के कारण कप्तान कोहली को फील्डिंग सेट करने और गेंदबाजी में बदलाव करने में ज्यादा समय लग गया।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता था पहला वनडे
शुक्रवार को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आरोन फिंच (114) और स्टीव स्मिथ (105) के शतक की बदौलत 374/6 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम आठ विकेट खोकर 308 रन ही बना सकी थी। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक 90 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा शिखर धवन ने 74 रन बनाए थे। पहले मैच को 66 रनों से जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।