वनडे विश्व कप 2023: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
वनडे विश्व कप 2023 के 5वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सीमित स्कोर पर समेट दिया फिर ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती झटके देते हुए भारत को परेशानी में डाल दिया था। हालांकि, अंत में परिणाम भारत के पक्ष में रहा। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने 49.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 199 रन बनाए। टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 41.2 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। भारत की ओर से केएल राहुल ने सबसे अधिक 97* रन बनाए। कंगारू टीम की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
भारत ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भी भारतीय टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई। भारत ने अपने शुरुआती तीनों विकेट 2 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। ईशान किशन (0), कप्तान रोहित शर्मा (0) और श्रेयस अय्यर (0) जल्दी आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद विराट कोहली और राहुल ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 215 गेंदों में 165 रन की अहम साझेदारी निभाते हुए टीम को जीत दिला दी।
न्यूजबाइट्स प्लस
इस मुकाबले में दुनिया के सबसे मजबूत बल्लेबाज क्रम माने जाने वाले भारत के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ। यह पहली बार है जब किसी वनडे मैच में भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए हों।
राहुल केवल 3 रन से शतक जमाने से चूके
राहुल ने मुश्किल परिस्थितियों में भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत दिलाई। उन्होंने छक्के के साथ जीत की औपचारिकता को पूरा किया। इस पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के पुरस्कार से भी नवाजा गया। उन्होंने पारी में 84.35 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी जमाए। यह उनके वनडे करियर का 15वां अर्धशतक रहा।
कोहली ने जमाया 7वां वनडे विश्व कप अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ कोहली ने अपनी क्षमता का भरपूर उपयोगी करते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने लगभग सभी गेंदबाजों को निशाना बनाया। उन्होंने पारी में 73.28 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 116 गेंदों में ही 85 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके जमाए। वनडे विश्व कप में यह उनका 7वां अर्धशतक रहा। इस मंच पर वह अब तक 2 शतक भी जमा चुके हैं।
वार्नर ने हासिल की खास उपलब्धि
ऑस्ट्रेलिया के अनुभी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी इस मुकाबले में एक खास उपलब्धि अपने नाम की। अपनी पारी के दौरान 8वां रन बनाते ही उन्होंने विश्व कप में 1,000 रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। उन्होंने केवल 19 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर ली। वार्नर ऑस्ट्रेलिया की ओर से विश्व कप में 1,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बन गए।
मैक्सवेल के वनडे क्रिकेट में 3,500 रन पूरे
भारत के खिलाफ इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल जल्दी आउट हो गए, लेकिन उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने पारी का 5वां रन बनाते ही अपने वनडे क्रिकेट करियर में 3,500 रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 20वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने। मैक्सवेल ने 130 वनडे मैचों की 119 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे अधिक रन पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (13,589) ने बनाए थे।
जडेजा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदानों पर 100 विकेट पूरे
भारतीय ऑलराउंडर जडेजा ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर अंतरराष्ट्रीय विकेटों का शतक पूरा किया। वह ऐसा करने वाले भारत के केवल दूसरे गेंदबाज बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्मिथ को अपना 100वां शिकार बनाया। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने घरेलू मैदानों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट (128) लिए थे। इस सूची में ब्रॉड के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (105) का नाम है।