
वनडे विश्व कप 2023, इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के पहले मैच में गुरुवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होगा।
2019 में खेले गए पिछले विश्व कप मुकाबले में यही दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं। तब इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया था।
यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर फाइनल समेत कुल 5 मैच खेले जाएंगे।
आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
स्टेडियम के वनडे आंकड़े
इस मैदान पर पहला वनडे मुकाबला 5 अक्टूबर, 1983 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।
इस मैदान पर 26 वनडे क्रिकेट मैच खेले गए हैं। 14 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 12 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। इसी तरह 4 मैच बेनतीजा रहे हैं।
यहां सर्वोच्च स्कोर दक्षिण अफ्रीका (365/2, खिलाफ भारत, 2010) ने बनाया था। यहां न्यूनतम स्कोर जिम्बाब्वे (85, खिलाफ वेस्टइंडीज, 2006) के बनाया था।
रिपोर्ट
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 काली मिट्टी की पिचें हैं और 5 लाल मिट्टी की पिचें हैं।
लाल मिट्टी की पिचें काली मिट्टी की तुलना में तेज गेंदबाजों को अधिक सहायता प्रदान करती हैं।
यहां जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे पिच धीमी होती जाती है। इसके कारण यह स्पिनरों के लिए अनुकूल हो जाती है।
यहां बल्लेबाजों को आमतौर पर रन बनाना आसान रहता है। हालांकि, शुरुआती ओवर्स चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।
रिपोर्ट
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
अहमदाबाद में गुरुवार को बारिश का कोई खतरा नहीं है और मौसम एकदम साफ रहेगा।
दिन में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि रात में तापमान घटकर 28 डिग्री सेल्सियस तक आने की उम्मीद है।
हालांकि, बारिश का भले ही कोई खतरा नहीं है, लेकिन दोनों टीमों के लिए ओस बड़ी समस्या लेकर आ सकती है।
दूसरी पारी के दौरान ओस से गेंदबाजी टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
रिपोर्ट
किन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन?
इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के नाम है।
उन्होंने 5 मैच में 114.00 की औसत और 83.00 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए थे।
सक्रिय बल्लेबाजों में यहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
उन्होंने 5 मैचों में 44.20 की औसत और 94.04 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
किन खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?
इस मैदान पर सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव के नाम दर्ज है।
कपिल ने यहां 6 मैचों में 15.60 की औसत और 3.04 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए थे।
सक्रिय गेंदबाजों में भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा यहां सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
कृष्णा ने यहां 3 मैचों में 18.11 की औसत और 2.50 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए हैं।
रिपोर्ट
हेड टू हेड आंकड़े
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में 95 बार आमना-सामना हुआ है। इसमें इंग्लैंड ने 45 ओर न्यूजीलैंड ने 44 मैच जीते हैं। इस बीच 4 मैच बेनतीजा रहे और 2 मैच टाई भी रहे।
इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 1996 में मुकाबला हुआ था, उसमें न्यूजीलैंड ने 11 रन से जीत दर्ज की थी।
तटस्थ स्थानों पर दोनों के बीच खेले गए 16 मैच में से इंग्लैंड ने 6 और न्यूजीलैंड ने 10 मैच जीते हैं।