USA और वेस्टइंडीज में ही होगा टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन, ICC ने की पुष्टि
टी-20 विश्व कप 2024 के आयोजन को लेकर उड़ रही तमाम तरह की अफवाहों पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान जारी किया है। ICC ने पुष्टि की है कि विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में ही होगा। फिलहाल, ICC का टूर्नामेंट को यूनाइटेड किंगडम (UK) में स्थानांतरित करने का कोई विचार नहीं है। आइए इस मामले में और अधिक जानते हैं।
टूर्नामेंट को स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं- ICC
ICC के प्रवक्ता ने इस मामले में कहा, "हाल ही में दोनों मेजबान क्षेत्रों में आयोजन स्थल का निरीक्षण किया गया है। जून, 2024 में आयोजित होने वाले इस आयोजन की तैयारियां जोरों पर है। टूर्नामेंट को स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "विश्व कप का आयोजन पहले से ही निर्धारित है और केवल अन्य संभावित स्थान इंग्लैंड है। हालांकि, ECB ने इस बारे में कोई दावा नहीं किया है।"
ECB ने भी अफवाहों को बताया गलत
इस बारे में ECB के प्रवक्ता ने भी बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, "इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है कि ICC पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 को वेस्टइंडीज और USA से स्थानांतरित किया जाएगा।" उन्होंने कहा, "चूंकि, टूर्नामेंट को ICC द्वारा आयोजित किया जाता है, इसलिए उनके बयान को बाध्यकारी और निर्णायक माना जाना चाहिए। उसके बाद, किसी प्रकार के संदेह की जगह नहीं बचती है।"
मीडिया रिपोर्ट्स में किए गए अलग दावे
न्यूज18 की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि खराब बुनियादी ढांचे के कारण टी-20 विश्व कप 2024 को USA और वेस्टइंडीज से बाहर स्थानांतरित किया जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ICC विश्व कप की बजाय इन देशों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के अधिकार देने की योजना बना रहा है क्योंकि वह केवल 8 टीमों का टूर्नामेंट होगा। इसके उलट टी-20 विश्व कप में 20 टीमें भाग लेंगी।
मीडिया रिपोर्ट में भारत समेत तीन देशों को बताया मेजबानी का दावेदार
जिस देश को इस मेगा इवेंट के लिए मेजबानी का अधिकार प्राप्त होता है, उसमें खिलाड़ियों के लिए उचित आवास, उत्कृष्ट स्टेडियम और अच्छे मौसम की स्थिति की आवश्यकता होती है ताकि, प्रशंसक टूर्नामेंट का पूरा आनंद ले सकें। न्यूज 18 की रिपोर्ट्स के अनुसार, ICC तीन देशों में से किसी एक को टी-20 विश्व कप 2024 की मेजबानी सौंप सकता है। इसमें भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को संभावित दावेदार बताया गया है।