Page Loader
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: इंग्लैंड ने लगाया भारत पर यात्रा प्रतिबंध, फाइनल को लेकर आश्वस्त ICC

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: इंग्लैंड ने लगाया भारत पर यात्रा प्रतिबंध, फाइनल को लेकर आश्वस्त ICC

Apr 20, 2021
11:15 am

क्या है खबर?

पहली बार खेली जा रही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। इस खिताबी मुकाबले की मेजबानी इंग्लैंड के सॉउथैम्पटन स्थित एजेस बाउल स्टेडियम को करनी है। हालांकि, कोरोना से बिगड़ते हालातों के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC), इस फाइनल के आयोजन को लेकर आश्वस्त नजर आया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

जानकारी

ब्रिटेन ने भारत से यात्रा पर लगाया है प्रतिबंध

दरअसल, भारत में कोरोना की दूसरी लहर से स्थिति बेहद खराब है। इस बीच ब्रिटेन ने बीते सोमवार को भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। ​ हालांकि, ICC इसको लेकर ब्रिटिश सरकार से चर्चा कर रही है और फाइनल के आयोजन को लेकर आश्वस्त है। ICC के प्रवक्ता ने कहा, "हम वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम सरकार के साथ 'रेड लिस्ट' में देशों के प्रभाव के बारे में चर्चा कर रहे हैं।"

क्या आप जानते हैं?

बीते दिन भारत में रिकॉर्ड 1,761 मौतें हुई

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,59,170 नए मामले सामने आए और 1,761 मरीजों की मौत हुई हैं। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मौतें हैं। ​

बयान

जून में योजना के अनुसार होगा फाइनल- ICC

ICC ने उम्मीद जताई कि WTC का फाइनल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही होगा। प्रवक्ता ने आगे कहा, "इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) और अन्य सदस्यों ने यह दर्शाया है कि हम महामारी के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को सुरक्षित रूप से कैसे आयोजित कर सकते हैं। हमें विश्वास है कि हम ऐसा करना जारी रख सकते हैं और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल यूनाइटेड किंगडम में जून में योजना के अनुसार होगा।"

WTC

शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में पंहुचा था भारत

WTC के अंतर्गत भारत ने छह टेस्ट सीरीज खेली थी। उन्होंने 520 अंक हासिल किए और 72.2 प्रतिशत अंको के साथ फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप में खेले 17 में से 12 टेस्ट जीते और चार गंवाए थे। टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने एक मैच ड्रॉ भी खेला है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने 420 अंक हासिल किए और 70 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल का टिकट हासिल किया था।