
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पारी 241 पर सिमटी, कुलदीप की उम्दा गेंदबाजी
क्या है खबर?
इस समय जारी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 241 रन बनाए।
दुबई में जारी मैच में पाकिस्तान से सऊद शकील ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 46 रन का योगदान दिया।
भारत से हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी की।
आइए पाकिस्तान की पारी पर एक नजर डालते हैं।
शुरुआत
बड़ी पारी नहीं खेल सके बाबर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 41 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा।
पारी की शुरुआत करने आए बाबर आजम 26 गेंदों में 23 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए।
वहीं, इमाम उल हक 26 गेंदों पर 10 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए।
दिलचस्प रूप से धीमी बल्लेबाजी कर रहे इमाम दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हुए। पकिस्तान ने 47 रन तक अपने 2 विकेट गंवाए।
साझेदारी
रिजवान और शकील ने की शतकीय साझेदारी
शुरुआती 2 विकेट जल्दी गंवाने के बाद कप्तान रिजवान ने मोर्चा संभाला। उन्हें दूसरे छोर से शकील का अच्छा साथ मिला।
इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 144 गेंदों में 104 रन की साझेदारी की।
पाकिस्तानी कप्तान रिजवान अपने वनडे करियर के 16वें अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 77 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 46 रन की पारी खेली।
रिजवान का विकेट अक्षर पटेल ने हासिल किया।
शकील
शकील ने लगाया अर्धशतक
शकील ने मैच में 76 गेंदों का सामना किया और 62 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 चौके निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 81.58 की रही। उन्हें हार्दिक पांड्या ने आउट किया।
ये उनके वनडे करियर का चौथा और भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पहला अर्धशतक रहा।
यह मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में उनका पहला अर्धशतक है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में सिर्फ 6 रन ही बना सके थे।
पाकिस्तान
कुलदीप की उम्दा गेंदबाजी के बीच पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाई
रिजवान और शकील के विकेटों के पतन के बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई।
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक के बाद एक विकेट लेते हुए पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
उन्होंने 9 ओवर में 40 रन देते हुए 3 विकेट लिए। इस स्पिनर ने सलमान आगा (19), शाहीन अफरीदी (0) और नसीम शाह (14) के विकेट लिए।
इस बीच कुलदीप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे किए।
हार्दिक
हार्दिक पांड्या ने पूरे किए 200 अंतरराष्ट्रीय विकेट
पांड्या ने अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने 200 विकेट पूरे किए।
पाकिस्तान के सौद शकील (62) उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 200वां शिकार बने।
उन्होंने मैच में 8 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 3.90 की इकॉनमी रेट के साथ 31 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए।
पांड्या ने 2016 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 216 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 30 की औसत के साथ 200 विकेट लिए हैं।