
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय टीम
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 44 रन से हराया है।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मैच में भारत ने पहले खेलते हुए श्रेयस अय्यर के अर्धशतक (79) की मदद से 249/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर ही सिमट गई। भारत से वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट (5/42) लिए।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रहा रोचक मुकाबला
भारत ने 30 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद श्रेयस अय्यर (79), अक्षर पटेल (42) और हार्दिक पांड्या (45) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड से मैट हेनरी ने 5 विकेट चटकाए।
जवाब में न्यूजीलैंड ने 49 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए।
इसके बाद केन विलियमसन (81) ने संघर्ष किया, लेकिन भारतीय स्पिनरों के सामने टीम को जीत नहीं दिला सके।
जानकारी
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम ने अपने ग्रुप-A के तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। अब भारत का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 4 मार्च को होना है। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से 5 मार्च को लाहौर में होगा।
अय्यर
अय्यर ने लगाया अपना 22वां अर्धशतक
अय्यर ने 98 गेंदों का सामना किया और 79 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 80.61 की रही।
यह अय्यर के वनडे करियर का 22वां अर्धशतक और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे में चौथा अर्धशतक रहा।
वह अपने शतक से 21 रन दूर थे तभी विलियम ओरूर्के की शॉर्ट गेंद पर कैच दे बैठे। इस बीच उन्होंने उपयोगी साझेदारियां करते हुए पारी को स्थिरता दी।
कोहली
300 वनडे खेलने वाले खिलाड़ी बने कोहली
कोहली ने अपने वनडे करियर का 300वां वनडे मुकाबला खेला।
वह भारत के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले 7वें और दुनिया के 22वें खिलाड़ी बने हैं।
कोहली के अलावा भारत के लिए युवराज सिंह (301), सौरव गांगुली (308), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), राहुल द्रविड़ (340), महेंद्र सिंह धोनी (347) और सचिन तेंदुलकर (463) 300 या उससे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
वह अपने 300वें मैच में सिर्फ 11 रन ही सके।
हेनरी
चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले कीवी गेंदबाज बने हेनरी
हेनरी ने 8 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देते हुए 5 विकेट लिए।
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में हेनरी अब न्यूजीलैंड के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
उनसे आगे इस सूची में जैकब ओरम हैं, जिन्होंने USA के खिलाफ मैच में (2004) में 36 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे।
इस सूची में उनका तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शायन ओकॉनर (5/46 बनाम पाकिस्तान, 2000) के नाम पर है।
जानकारी
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
हेनरी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का पिछला रिकॉर्ड पाकिस्तान के नावेद-उल-हसन के नाम (4/25) था।
विलियमसन
विलियमसन ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
न्यूजीलैंड ने जब 17 के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब विलियमसन क्रीज पर आए। उन्होंने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की और 77 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
क्रीज पर डटकर बल्लेबाजी करने वाले विलियमसन 120 गेंदों में 81 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया।
यह मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से निकलने वाली पहली अर्धशतकीय पारी रही।
चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती ने लिए 5 विकेट
चक्रवर्ती ने 49 रन के कुल स्कोर पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग (22) को आउट कर मैच में अपने विकेटों का खाता खोला।
इसके बाद उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स (12), माइकल ब्रेसवेल (2), मिचेल सेंटनर (28) और मैट हेनरी (2) को भी एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाकर भारत की जीत निश्चित कर दी।
च्रक्रवर्ती ने अपने कोटे के 10 ओवरों में 42 रन खर्च करते हुए ये सफलताएं अर्जित की।