Page Loader
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, वरुण चक्रवर्ती को मौका
सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुकी हैं भारत-न्यूजीलैंड की टीमें (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, वरुण चक्रवर्ती को मौका

Mar 02, 2025
02:03 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 12वें मैच के लिए आमने-सामने हैं। दुबई स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने अब तक अपने दोनों मैचों में आसान जीत दर्ज की है और रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस मैच को जीतकर अपनी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। आइए टीमों के बारे में जानते हैं।

टीम 

हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को मिला मौका

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती। न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओरोर्के।

हेड-टू-हेड 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 1975 में खेला गया था। दोनों के बीच अब तक 118 मुकाबले खेले गए हैं। 60 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 50 मैच कीवी टीम ने अपने नाम किए हैं। 1 मैच टाई रहा है और 7 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह पहला मौका होगा जब दोनों टीमें वनडे क्रिकेट में आमने-सामने होंगी।

आंकड़े 

दुबई स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

भारतीय टीम ने इस मैदान पर 8 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 7 में जीत मिली है और 1 मैच टाई पर समाप्त हुआ है। न्यूजीलैंड ने दुबई क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला 2014 में खेला था। उन्होंने यहां अब तक 2 वनडे मैच खेले हैं। 1 मैच में उसे हार मिली है और 1 मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकला है। आखिरी बार वह इस मैदान पर साल 2018 में खेलते हुए नजर आए थे।

प्रदर्शन 

इन सक्रिय भारतीय खिलाड़ियों का रहा है बेहतर प्रदर्शन 

सक्रिय भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ने यहां 7 मैच की 7 पारियों में 75.60 की औसत के साथ 378 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111* रन रहा है। विराट कोहली ने यहां 2 मैच में 122 रन बनाए हैं। कुलदीप यादव ने इस मैदान पर 8 वनडे मुकाबले खेले हैं और 13 विकेट झटके हैं। रविंद्र जडेजा ने यहां 6 मैच में 8 विकेट अपने नाम किए हैं।