चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल, भारत बनाम न्यूजीलैंड: दुबई स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। यह मैच 9 मार्च (रविवार) को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी है। वहीं, कीवी टीम को एकमात्र हार भारत के ही खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में मिली थी। ऐसे में एक जबरदस्त फाइनल होने की उम्मीद है।
मैदान की पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और प्रमुख आंकड़ों के बारे में जान लेते हैं।
प्रदर्शन
दुबई में दोनों टीमों का प्रदर्शन
भारतीय टीम ने इस मैदान पर 9 वनडे खेले हैं। टीम को 8 में जीत मिली है और 1 मैच टाई हुआ है।
न्यूजीलैंड ने दुबई क्रिकेट स्टेडियम में 3 वनडे मुकाबले खेले हैं। 2 मैच में उसे हार मिली है और 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
एक तरफ जहां भारतीय टीम दुबई में एक भी मुकाबला नहीं हारी है तो दूसरी तरफ कीवी टीम को एक भी मैच में जीत नहीं मिल पाई है।
पिच
कैसा है पिच का मिजाज?
दुबई की पिच स्पिन गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए संतुलित मानी जाती है। यहां नई गेंदों के साथ तेज गेंदबाजों को अच्छी शुरुआत मिल सकती है।
खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिनर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को अपनी नजरें जमानी होगी।
इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां 61 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 37 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।
जानकारी
कैसा रहेगा दुबई का मौसम?
दुबई में यह मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा, जो रात तक खेला जाएगा। एक्यूवेदर के मुताबिक, 9 मार्च को बारिश की सिर्फ 10 प्रतिशत संभावना है। इस दिन अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रहने की उम्मीद है।
सक्रिय
इन खिलाड़ियों का रहा है दुबई में शानदार प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने यहां 9 पारियों में 60.14 की औसत से 421 रन बनाए हैं। विराट कोहली के नाम 4 मैच में 72.33 की औसत से 217 रन हैं।
न्यूजीलैंड के सक्रिय बल्लेबाजों में केन विलियमसन ने यहां सबसे ज्यादा रन (91) बनाए हैं।
कुलदीप यादव ने इस मैदान पर 10 वनडे में 15 विकेट झटके हैं। रविंद्र जडेजा ने यहां 8 मैच में 11 विकेट अपने नाम किए हैं। मैट हेनरी ने 2 मैच में 6 विकेट लिए हैं।
अन्य
दुबई स्टेडियम के अन्य रिकॉर्ड्स
दुबई क्रिकेट स्टेडियम में एक साथ बैठकर 25,000 दर्शक मैच का आनंद ले सकते हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 355/5 रन रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ये स्कोर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2015 में बनाया था।
यहां सबसे छोटा स्कोर नामीबिया के नाम है। साल 2023 में वह UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ सिर्फ 91 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एकमात्र हार इसी मैदान पर मिली है।