चैंपियंस ट्रॉफी 2025: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
रावलपिंडी स्टेडियम में हुए मैच में बांग्लादेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में कीवी टीम ने रचिन रविंद्र के शतक (112) की बदौलत लक्ष्य हासिल किया।
इस हार के साथ ही बांग्लादेश और पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हुई।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती न्यूजीलैंड की टीम
बांग्लादेश से कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (77) ने अच्छी पारी खेली।
उनके अलावा ज्यादातर शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने सस्ते में विकेट गंवाए। मध्यक्रम में जेकर अली ने 45 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में न्यूजीलैंड को विल यंग (0) और केन विलियमसन (5) के रूप में बड़े झटके लग गए। इसके बाद रविंद्र और टॉम लैथम (55) ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए जीत दिलाई।
शांतो
शांतो ने जड़ा 10वां वनडे अर्धशतक
सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे शांतो ने तंजीद हसन (24) के साथ पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी निभाई।
इसके बाद उन्होंने तोहिद हृदोय (7) के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 और जाकिर अली के साथ छठे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी निभाई और अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह अपनी पारी में 110 गेंदों में 9 चाैकों की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें विलियम ओरूर्के ने अपना शिकार बनाया।
गेंदबाजी
माइकल ब्रेसवेल ने चटकाए 4 विकेट
ब्रेसवेल ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम को 45 रन के कुल स्कोर पर तंजीद हसन (24) के रूप में पहला झटका देते हुए अपने विकेटों का खाता खोला।
इसके बाद उन्होंने तौहीद हृदोय (7), मुश्फिकुर रहीम (2) और महमदुल्लाह (4) को भी अपने गेंदबाजी के जाल में फंसाते हुए पवेलियन की राख दिखा दी।
इससे बांग्लादेश का स्कोर 27वें ओवर में ही 118/5 हो गया। ब्रेसवेल ने 10 ओवर में केवल 26 रन खर्च किए।
रविंद्र
रचिन रविंद्र ने वनडे में अपना चौथा शतक लगाया
रविंद्र ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक लगाया। वह 105 गेंदों पर 112 रन की पारी खेलकर आउट हुए। अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया।
जब न्यूजीलैंड ने सिर्फ 15 रन के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा दिए, तब रविंद्र क्रीज पर आए।
उन्होंने अपनी टीम को मुश्किलों से उबारने का सफल प्रयास किया।
इस बीच उन्होंने लैथम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 128 रन भी जोड़े।
सेमीफाइनल
ग्रुप-A में न्यूजीलैंड और भारत ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश
इस जीत के साथ ही ग्रुप-A से न्यूजीलैंड और भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इन दोनों टीमों ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं।
न्यूजीलैंड और भारत की टीमें अभी ग्रुप मुकाबले में 2 मार्च को आपस में भिड़ेंगी। इसका सेमीफाइनल में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश को अपने शुरुआती 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश अपना आखिरी ग्रुप मैच 27 फरवरी को खेलेंगी।