चैंपियंस ट्रॉफी 2025: रचिन रविंद्र ने बांग्लादेश के खिलाफ लगाया शतक, पूरे किए 1,000 वनडे रन
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के रचिन रविंद्र ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में शतक (112) लगाया।
यह उनके वनडे करियर का चौथा शतक रहा और इस बीच उन्होंने अपने 50 ओवर प्रारूप में 1,000 रन का आंकड़ा पार किया।
इसके साथ-साथ यह बांग्लादेश के खिलाफ भी उनकी पहली शतकीय पारी रही।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
शानदार रही रविंद्र की पारी
जीत के लिए मिले 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब न्यूजीलैंड ने सिर्फ 15 रन के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा दिए, तब रविंद्र क्रीज पर आए।
उन्होंने अपनी टीम को मुश्किलों से उबारने का सफल प्रयास किया।
उन्होंने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी करते हुए 95 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह 105 गेंदों पर 112 रन बनाकर आउट हुए।
इस बीच उन्होंने टॉम लैथम के साथ शतकीय साझेदारी (128) की।
रिकॉर्ड्स
रविंद्र ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
रविंद्र का यह चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच था। वह इससे पहले वनडे विश्व कप के भी अपने डेब्यू में शतक लगा चुके थे।
इसके साथ ही वह चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व कप दोनों की डेब्यू पारियों में शतक जड़ने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने हैं।
यह ICC टूर्नामेंट (वनडे प्रारूप के) में रविंद्र का चौथा शतक है। वह न्यूजीलैंड की ओर से ICC टूर्नामेंट में सर्वाधिक शतक वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने विलियमसन (3) को पीछे छोड़ा है।
करियर
ऐसा है रविंद्र का वनडे करियर
रविंद्र ने मार्च 2023 में श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
बाएं हाथ के इस शीर्षक्रम के बल्लेबाज ने अब तक 30 मैचों की 26 पारियों में 43.28 की औसत से 1,082 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 4 शतक के अलावा इतने ही अर्धशतक लगाए हैं।
इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 123* रन रहा है।
गेंदबाजी में वह अब तक 18 विकेट ले चुके हैं।