ऑनलाइन ठगी का शिकार बनी ICC, जालसाजों ने उड़ा दिए बोर्ड के लगभग 203 करोड़ रुपये
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) भी खुद को साइबर ठगी से नहीं बचा सकी है। ICC के साथ ऑनलाइन ठगी हुई है जिसमें जालसाजों ने बोर्ड के 2.5 मिलियन डॉलर (लगभग 203 करोड़ रुपये) उड़ा दिए हैं। धोखाधड़ी का पता चलने के बाद बोर्ड ने अब जांच बैठाई है जिसमें वे अमेरिकी एजेंसी का सहारा ले रहे हैं। यह ठगी किस तरह हुई है इस बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
क्या होती है साइबर ठगी?
ICC के साथ हुई ठगी का असर एसोसिएट देशों पर पड़ सकता है क्योंकि ये बोर्ड के पैसों के सहारे ही अपना गुजारा करते हैं। ऑनलाइन ठगी में जालसाज अपने शिकार को बड़े प्रलोभन देकर उनसे उनकी निजी जानकारियां फोन, मैसेज या ईमेल के जरिए हासिल करते हैं। व्यक्तिगत तौर पर तो ऐसे मामले लगातार आते रहते हैं, लेकिन ICC जैसी बड़ी संस्था के साथ हुई यह घटना चौंकाने वाली है।