ICC की 2019 विश्व कप टीम में कोहली को जगह नहीं, जानें बेस्ट इलेवन
विश्व कप 2019 समाप्त हो चुका है। फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है। इस विश्व कप में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में क्रिकेट फैंस को कई यादगार चीजें देखने को मिलीं। विश्व कप समाप्त होने के बाद ICC ने अपनी विश्व कप 2019 की बेस्ट एकादश की घोषणा की है। जानें किन-किन खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी गई है।
शानदार है टीम की टॉप-4 बल्लेबाजी
ICC ने अपनी विश्व कप एकादश में जेसन रॉय और रोहित शर्मा को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है। रोहित ने विश्व कप 2019 में सबसे ज़्यादा रन बनाने के अलावा सबसे ज़्यादा 5 शतक भी लगाए थे। 3 नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को रखा गया है और उन्हें टीम की कमान भी सौंपी गई है। चौथे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट को रखा गया है।
ऑलराउंडर के रूप में हैं शाकिब और स्टोक्स
विश्व कप 2019 एकदाश की टीम में 2 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को जगह दी गई है। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को टीम में जगह दी गई है। शाकिब ने 606 रन बनाने के अलावा 11 विकेट भी हासिल किए थे। फाइनल में 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड जीतने वाले स्टोक्स ने 465 रन बनाने के अलावा 7 विकेट भी हासिल किए थे।
केरी होंगे विकेटकीपर बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी के लिए यह विश्व कप बेहद शानदार रहा था। उन्होंने बल्ले के अलावा विकेटकीपिंग मेें भी शानदार प्रदर्शन किया था। विश्व कप एकदाश में उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है।
4 तेज गेंदबाजों को दी गई है टीम में जगह
विश्व कप 2019 एकदाश की गेंदबाजी बेहद मजबूत और खतरनाक है। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर, न्यूजीलैंड के लोकी फर्ग्यूसन और भारत के जसप्रीत बुमराह को इस टीम में जगह दी गई है। स्टार्क (27) ने एक विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया तो वहीं बुमराह ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की। आर्चर और फर्ग्यूसन ने भी लगातार शानदार प्रदर्शन किया।
बोल्ट होंगे टीम के 12वें खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को टीम में 12वें खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। बोल्ट ने इस विश्व कप में 10 मैच में 17 विकेट हासिल किए थे।