
ICC ने जारी की 2022 में होने वाले अंडर-19 विश्व कप की क्वालिफिकेशन प्रक्रिया
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रविवार को 2022 में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के क्वालिफिकेशन की प्रक्रिया जारी कर दी है।
विश्व कप के पांच स्थानों के लिए 33 टीमें क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
2022 की शुरुआत में वेस्टइंडीज अंडर-19 विश्व कप को होस्ट करने वाली है।
अंडर-19 विश्व कप के अगले संस्करण में कुल 16 टीमों को हिस्सा लेना है, जिसमें से छह को पहले ही इसमें जगह मिल चुकी है।
जानकारी
अंडर-19 विश्व कप में मिल चुकी है 11 टीमों को जगह
अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे को टूर्नामेंट के अगले संस्करण में जगह मिल गई है। पांच स्थानों के लिए रीजनल क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट खेले जाएंगे।
रीजनल इवेंट
क्वालीफायर्स के निर्धारण के लिए खेले जाएंगे सात रीजनल
क्वालीफायर्स के लिए 33 स्थानों का निर्धारण जून 2021 में शुरु हो रही सात रीजनल इवेंट्स से होगा।
ये सात रीजन एशिया, अमेरिका, इस्ट-एशिया पैसिफिक, अफ्रीका और यूरोप हैं।
दो डिवीजन की क्वालिफिकेशन प्रक्रिया एशिया और अफ्रीका के बीच खेली जाएगी क्योंकि इनकी शक्ति काफी ज्यादा है।
सभी रीजनल क्वालीफायर की विजेता टीमों को अंडर-19 विश्व कप का टिकट मिलेगा।
कोरोना वायरस के कारण क्वालिफिकेशन प्रक्रिया एक साल लेट हो चुकी है।
जानकारी
02 जून से शुरु होगी क्वालिफिकेश प्रक्रिया
2 जून, 2021 को अफ्रीका डिवीजन 2 में तंजानिया में क्वालिफिकेशन शुरु होगी। तंजानिया के अलावा बोटस्वाना, केन्या, मोजांबिक्वे, रवांडा और सिएर्रा लिओन के बीच नामीबिया, नाइजीरिया और यूगांडा के साथ अफ्रीका क्वालीफायर्स में आने की होड़ चलेगी।
एशिया रीजन
एशिया में भी होंगे दो क्वालीफायर्स
एशिया रीजन में भी दो डिवीजन हैं और यहां से भी दो क्वालीफायर्स सामने आएंगे।
भूटान, हांग कांग, ओमान, कतर, सउदी अरब, सिंगापुर और थाइलैंड का डिवीजन 2 में मलेशिया, नेपाल और UAE के साथ एशिया क्वालीफायर में मुकाबला होगा।
इस इवेंट का आयोजन UAE में किया जाएगा। टॉप-2 में रहने वाली टीमें अंडर-19 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।
दक्षिण अफ्रीका क्वालीफायर्स से भी दो टीमें क्वालीफाई करेंगी।
अन्य रीजनल इवेंट्स
इस तरह होंगे अन्य रीजनल इवेंट्स
30 जुलाई से 05 अगस्त के बीच यूरोप में स्कॉटलैंड क्वालीफायर्स का आयोजन करेगा जिसमें डेनमार्क, जर्मनी, गुएर्न्सी, आयरलैंड, जर्सी और नीदरलैंड हिस्सा लेंगे।
दूसरी ओर अमेरिका में 18 से 25 अगस्त तक अमेरिका क्वालीफायर्स खेला जाएगा जिसमें अर्जेंटीना, बरमूडा और कनाडा की टीमें हिस्सा लेंगी।
28 सितंबर से 04 अक्टूबर तक EAP क्वालीफायर खेले जाएंगे जिसमें पापुआ न्यू गिनी, वानूआतू और आयोजन करने वाला देश जापान खेलेंगे।