Page Loader
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: मार्च के लिए बाबर आजम समेत ये खिलाड़ी हुए नामांकित
बाबर आजम

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: मार्च के लिए बाबर आजम समेत ये खिलाड़ी हुए नामांकित

Apr 06, 2022
12:18 pm

क्या है खबर?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मार्च महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए चुने गए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की है। पुरुषों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस और वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान क्रैग ब्रैथवेट को नामांकित किया गया है। दूसरी तरफ महिलाओं में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन, दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड और ऑस्ट्रेलिया की रशेल हेन्स नामित हुई हैं। इस खबर पर पूरी नजर डालते हैं।

बाबर

मार्च में जबरदस्त रहा बाबर का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर ने टेस्ट और वनडे सीरीज में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था। उन्होंने टेस्ट सीरीज में पांच पारियों में 78 की औसत से 390 रन बनाए थे। कराची में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने 196 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेलकर मैच को ड्रा करवाया था। इसके बाद हुई वनडे सीरीज में बाबर ने 57, 114 और 105* के स्कोर किए थे और पाकिस्तान ने 2-1 से सीरीज जीती थी।

कमिंस

ऐसा रहा कमिंस का प्रदर्शन

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने तीन मैचों में 12 विकेट लिए और सीरीज में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। नाथन लियोन ने भी सीरीज में 12 विकेट चटकाए। कमिंस ने तीसरे टेस्ट में कुल आठ विकेट (5/56 और 3/23) लिए और टीम को लाहौर में खेले गए मुकाबले में जीत दिलाई। बता दें ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी।

ब्रैथवेट

शानदार रहा ब्रैथवेट का प्रदर्शन

ब्रैथवेट ने वेस्टइंडीज की हाल ही में घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ब्रैथवेट ने छह पारियों में 85.25 की औसत से 341 रन बनाए थे और सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने अपनी छह पारियों में दो अर्धशतक और एक शतक लगाया था। ब्रैथवेट को बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था।

विश्व कप में प्रदर्शन

ऐसा रहा महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन

महिला विश्व कप में हेन्स ने 62.12 की औसत से 497 रन बनाए और प्रतियोगिता में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन ने नौ मैचों में 21 विकेट लिए थे। एक्लेस्टोन टूर्नामेंट में 20 या उससे अधिक विकेट लेने वाली इकलौती गेंदबाज रहीं। दक्षिण अफ्रीका की लौरा ने आठ मैचों में 54.12 की औसत से 433 रन बनाए थे। वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक पांच अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज रहीं।